19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा हुआ खत्म, ठीक नहीं हुई बेटी, लेकर लौटा घर

पैसा हुआ खत्म, ठीक नहीं हुई बेटी, लेकर लौटा घर-मदद आगे न आया कोई हाथजमशेदपुर. पटमदा भेलगड़ा निवासी भरत मुर्मू की 8 साल की मासूम प्यारी मुर्मू जापानी बुखार से पीड़ित है़ उपचार के दौरान वह काफी कमजोर हो गयी है़ भरत उसे लेकर पिछले करीब डेढ़ माह से निजी व सरकारी अस्पतालों में भटक […]

पैसा हुआ खत्म, ठीक नहीं हुई बेटी, लेकर लौटा घर-मदद आगे न आया कोई हाथजमशेदपुर. पटमदा भेलगड़ा निवासी भरत मुर्मू की 8 साल की मासूम प्यारी मुर्मू जापानी बुखार से पीड़ित है़ उपचार के दौरान वह काफी कमजोर हो गयी है़ भरत उसे लेकर पिछले करीब डेढ़ माह से निजी व सरकारी अस्पतालों में भटक रहा है. बार-बार दौड़ भाग से वह खुद तो कंगाल हो ही चुका है साथ ही लगभग 50 हजार रुपये के कर्ज में भी डूब चुका है. पिछले कुछ दिनों से किसी सरकारी या गैर सरकारी मदद की बाट जो रहे भरत की उम्मीदें शुक्रवार को पूरी तरह से टूट गयीं और वह अपनी 8 साल की बीमार बेटी को लेकर हताश घर वापस लौट गया. विदित हो कि अब तक प्यारी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. लेकिन पैसों व ठीक उपचार न मिलने से उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. भरत ने बताया कि उसके पास अब पैसा नहीं है. वह डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवा भी नहीं ला सकता है. कहीं से कोई सहायता भी नहीं मिल रही. इससे हार कर वह अपनी बेटी को लेकर घर जा रहा है. इतने दिनों से अस्पताल में रहने के कारण उसके घर की मानी स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें