महिला वॉलीबॉल : सिक्यूरिटी विभाग चैंपियनजमशेदपुर. सिक्यूरिटी विभाग ने जेनरल ऑफिस को हरा कर अंतर विभागीय महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. सिक्यूरिटी ने फाइनल मुकाबले में जेनरल ऑफिस को 25-20 से हराया. पहली बार खेलते हुए केपीआे ने सीएसआइ ए को कड़े मुकाबले में 25-21 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया. फ्लैट प्रोडक्ट, जेनरल ऑफिस, केपीअो, सिक्यूरिटी, शेयर्ड सर्विसेज, सीएसआइ, एचआरएम, प्राफिट सेंटर की कुल 80 महिला प्रतियोगियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया. विजेता सिक्यूरिटी टीम की जी रेखा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं. टाटा स्पोर्ट्स हेड चार्ल्स ब्रोमियो ने विजेताआें को पुरस्कार बांटे. मैच के रेफरी आरके मिश्रा, पी विजय, कमलजीत सिंह, जेए मूर्ति, अमरिक सिंह व राकेश थे. इस अवसर पर यूनिट रिप्रजेंटेटिव गुरूबारी हेंब्रम, स्वेता, जी रेखा, शोभा रानी व नेहा भी उपस्थित थीं. अविनाश कुमार की देख-रेख में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.
Advertisement
महिला वॉलीबॉल : सक्यिूरिटी विभाग चैंपियन
महिला वॉलीबॉल : सिक्यूरिटी विभाग चैंपियनजमशेदपुर. सिक्यूरिटी विभाग ने जेनरल ऑफिस को हरा कर अंतर विभागीय महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. सिक्यूरिटी ने फाइनल मुकाबले में जेनरल ऑफिस को 25-20 से हराया. पहली बार खेलते हुए केपीआे ने सीएसआइ ए को कड़े मुकाबले में 25-21 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement