लड़कियों के परिजनों से किया जा रहा संपर्क चाइल्डलाइन में रखी गयी हैं औरंगाबाद की सभी पांच लड़कियां संवाददाता, गयास्टेशन रोड-बैरागी मोड़ स्थित चाइल्डलाइन संस्था जंकशन से बरामद की गयीं औरंगाबाद की पांच लड़कियों के परिजनों से संपर्क करने में जुटा है. चाइल्ड लाइन की समन्वयक रिया कुमारी ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा सौंपी गयीं सभी पांच लड़कियों के अभिभावकों से संपर्क करने में कुछ हद तक सफलता मिली है. उम्मीद है कि शनिवार तक अभिभावक आकर अपनी-अपनी लड़कियों को ले जायेंगे. उन्होंने बताया कि गत चार नवंबर को औरंगाबाद की शस्त्रीनगर-न्यू एरिया मुहल्ले की 12 साल की प्रीति सिंह, जबकि पांच नवंबर को भी औरंगाबाद की चार लड़कियां रेल पुलिस को जंकशन पर भटकती मिली थीं. पांच नवंबर को बरामद संगीता कुमारी, प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी व पिंकी कुमारी आपस में रिश्तेदार हैं और औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाने के हथियारा गांव की रहनेवाली हैं. उन्होंने बताया कि पीपुल फर्स्ट एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट, बोधगया के चेयरमैन दीपक कुमार के निदेशानुसार, सभी लड़कियों को बाल कल्याण समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद शनिवार को उनके अभिभावकों को सौंप दिया जायेंगा.
लड़कियों के परिजनों से किया जा रहा संपर्क
लड़कियों के परिजनों से किया जा रहा संपर्क चाइल्डलाइन में रखी गयी हैं औरंगाबाद की सभी पांच लड़कियां संवाददाता, गयास्टेशन रोड-बैरागी मोड़ स्थित चाइल्डलाइन संस्था जंकशन से बरामद की गयीं औरंगाबाद की पांच लड़कियों के परिजनों से संपर्क करने में जुटा है. चाइल्ड लाइन की समन्वयक रिया कुमारी ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा सौंपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement