13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा व छठ पर पुलिस-प्रशासन रहेगा अलर्ट

काली पूजा व छठ पर पुलिस-प्रशासन रहेगा अलर्टतसवीर: सुरेंद्रआयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरआयुक्त वेश्म में शुक्रवार को काली पूजा व छठ को लेकर बैठक हुई. इसमें शांति समिति व काली पूजा महासमिति के साथ विचार करने के बाद तय की गयी रणनीति पर चर्चा हुई. इसमें आयुक्त ने डीएम-एसएसपी द्वारा […]

काली पूजा व छठ पर पुलिस-प्रशासन रहेगा अलर्टतसवीर: सुरेंद्रआयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरआयुक्त वेश्म में शुक्रवार को काली पूजा व छठ को लेकर बैठक हुई. इसमें शांति समिति व काली पूजा महासमिति के साथ विचार करने के बाद तय की गयी रणनीति पर चर्चा हुई. इसमें आयुक्त ने डीएम-एसएसपी द्वारा की गयी बैठक के बाद दिये आदेश को अनुमोदित कर दिया. आयुक्त ने पर्व पर पुलिस-प्रशासन को अलर्ट रहने की बात कही.आयुक्त ने बताया कि काली पूजा व छठ को लेकर घाट की सफाई करायी जाय. इसके लिए नगर निगम आयुक्त आवश्यक कार्रवाई करेंगे. अवैध पटाखा पर लगाम लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम छापामार कार्रवाई करेगी. विधानसभा चुनाव की मतगणना पर भी शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इसमें मतगणना स्थल के आसपास व पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को जोन वाइज करने के लिए कहा गया. जिससे शांति भंग करनेवाले लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं हो. मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने के लिए प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी.इस अवसर पर डीआइजी उपेंद्र सिन्हा, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें