11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिले डीजल अनुदान के रुपये

किसानों को मिले डीजल अनुदान के रुपयेआठ पंचायतों के किसानों में देखी गयी खुशीसंवाददाता, गयानगर प्रखंड क्षेत्र के नैली, धनसीर, मदनबिगहा, चाकंद व रसलपुर सहित आठ पंचायतों के किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया गया. किसानों के बैंकखाते में डीजल अनुदान के रुपये भेजे गये है़ं प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) सुमेश्वर कुमार मेहता ने […]

किसानों को मिले डीजल अनुदान के रुपयेआठ पंचायतों के किसानों में देखी गयी खुशीसंवाददाता, गयानगर प्रखंड क्षेत्र के नैली, धनसीर, मदनबिगहा, चाकंद व रसलपुर सहित आठ पंचायतों के किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया गया. किसानों के बैंकखाते में डीजल अनुदान के रुपये भेजे गये है़ं प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) सुमेश्वर कुमार मेहता ने बताया कि 1084 किसानों के खाते में डीजल अनुदान के आठ लाख पांच हजार रुपये भेज दिये गये हैं. इधर, बैंकखातों में डीजल अनुदान के पैसे भेजे ने पर इन आठ पंचायतों के किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है. किसानों ने बताया कि यदि यही पैसा पहले मिल जाता, तो उन लोगों को कर्ज नहीं लेना पड़ता. हालांकि, अभी भी डीजल अनुदान का पूरा पैसा उनके बैंकखाते में नहीं भेजा गया है़ तीन किस्तों में पैसा दिया जाता है. अभी एक किस्त मिला है, दो किस्त मिलना बाकी है़ गौरतलब है कि अभी भी नगर पंचायत के कई पंचायतों के किसान डीजल अनुदान के लाभ से वंचित हैं. बीएबो ने बताया कि जैसे-जैसे पैसा आयेगा, वैसे-वैसे किसानों के खाते में भेजा जा रहा है. ख्\\\\\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें