गंदगी फैलाने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस होगा कैंसिल – नूतन राजधानी अंचल ने लिया फैसला संवाददाता, पटना अब रेस्टोरेंट की गंदगी सड़क पर फेंकने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अब कमाई भी और कचरा को जहां तहां फेंकने का तरीका नहीं चलेगा, उनका लाइसेंस भी कैंसिल हाे सकता है. अब शहर के हर रेस्टाेरेंट को अनिवार्य रूप से डस्टबीन रखना पड़ेगा और फिर इसका सारा कचरा निगम की कचरा फेंकने वाली गाड़ी को सुपुर्द करना होगा. नूतन राजधानी अंचल प्रशासन ने कार्रवाई की योजना तैयार कर ली है. अभी तो छोटे मोटे दुकानों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना किया जा रहा है. जल्द ही इसके दायरे में बड़ी मछलियां आयेंगी. पांच सौ से हजार तक लगता है जुर्माना अभी छोटे दुकानों पर गंदगी फैलाने वालों पर पांच से एक हजार रुपया तक जुर्माना लगता है. शुक्रवार को निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. इसके पहले छह हजार और साढ़े सत्रह हजार रुपया वसूला जा चुका है. यह क्रम आगे भी लगातार चलता रहेगा. निगम अभी जुर्माना वसूलने के बाद फोटोग्राफी भी करा रहा है. यदि वहां फिर से कचरा फैलाने का मामला आया तो जुर्माने की राशि पांच गुना तक बढ़ जायेगी. कोट: अभी सभी गंदगी फैलाने वाले बड़े होटलों, रेस्टोरेंट पर हमारी नजर रहेगी. हम दिन भर कचरा उठाते रहते हैं और बड़े कारोबारी अपनी गंदगी सड़क पर फेंक कर हमारी सारी योजनाओं को फ्लाॅप कर देते हैं. अब ऐसे में हमने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. गंदगी फैलाने पर लाइसेंस तक रद कर दिया जायेगा. -विशाल आनंद, कार्यपालक अभियंता, नूतन राजधानी अंचल, नगर निगम \\\\B
BREAKING NEWS
गंदगी फैलाने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस होगा कैंसिल
गंदगी फैलाने वाले रेस्टोरेंट का लाइसेंस होगा कैंसिल – नूतन राजधानी अंचल ने लिया फैसला संवाददाता, पटना अब रेस्टोरेंट की गंदगी सड़क पर फेंकने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अब कमाई भी और कचरा को जहां तहां फेंकने का तरीका नहीं चलेगा, उनका लाइसेंस भी कैंसिल हाे सकता है. अब शहर के हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement