22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर व आदत्यिपुर में दो घंटे ब्लैक आउट

जमशेदपुर व आदित्यपुर में दो घंटे ब्लैक आउट-शाम साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक ठप रही आपूर्तिबंगाल के संथालडीह में अचानक पावर ट्रीप होने बिजली आपूर्ति शून्य हुई (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबंगाल के संथालडीह पावर ग्रिड में पावर ट्रीप होने से शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर अौर आदित्यपुर में […]

जमशेदपुर व आदित्यपुर में दो घंटे ब्लैक आउट-शाम साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक ठप रही आपूर्तिबंगाल के संथालडीह में अचानक पावर ट्रीप होने बिजली आपूर्ति शून्य हुई (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबंगाल के संथालडीह पावर ग्रिड में पावर ट्रीप होने से शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर अौर आदित्यपुर में ब्लैक आउट हो गया. करीब दो घंटे तक रामचंद्रपुर पावर ग्रिड, गम्हरिया पावर ग्रिड, चांडिल मानीकुई पावर ग्रिड अौर गोलमुरी पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति शून्य रही. रात नौ बजे से बिजली आपूर्ति शुरू हुई. इधर, दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद एक-एक करके बिजली आपूर्ति चालू हुई. सबसे पहले नौ बजे उलियान पावर सब स्टेशन, फिर साढ़े नौ बजे कालीमंदिर पावर सब स्टेशन चालू हुई. इसी तरह आदित्यपुर -1 अौर एसएस-4 में रात नौ बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. लेकिन रात दस बजे तक छोटागोविंदपुर, बारीडीह,बागुनहातु, करनडीह, सुंदरनगर, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, मानगो के आधे हिस्से, पटमदा, बोड़ाम, बालीगुमा, भिलाईपहाड़ी, एनएच 33 से सटे दर्जनों गांवों, आदित्यपुर -2, आदित्यपुर के कल्पनापुरी, आशियाना फीडर में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी.वर्जन—–‘संथालडीह में पावर ट्रीप होने के कारण शुक्रवार रात साढ़े सात बजे से बंगाल से जुड़े चांडिल ग्रिड, रामचंद्रपुर पावर ग्रिड आदि ठप हो गया था. पीआरके सिन्हा, जीएम, ट्रांसमिशन, जमशेदपुर.चार नया ग्रिड बनाने का प्रस्ताव दियाजमशेदपुर. रांची बोर्ड मुख्यालय पर एमडी अमित कुमार ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें आगामी 20सालों के मुताबिक बिजली की डिमांड के मद्देनजर प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया. बैठक में ट्रांसमिशन जीएम जमशेदपुर ने जमशेदपुर के लिए 400/220 क्षमता का बना पावर ग्रिड बनाने, बहरागोड़ा, चाकुलिया व चौका में 132/33 का एक-एक छोटा पावर ग्रिड बनाने का प्रस्ताव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें