पंचायत चुनाव//तीसरे चरण के नामांकन में ना के बराबर रही प्रत्याशियों की भीड़ सरैयाहाट में 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन सरैयाहाट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरैयाहाट के कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुखिया पद के लिए कुसयारी पंचायत की बाहा मरांडी ने अपना पर्चा दाखिल किया है. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें 5 पुरूष व 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. जबकि मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 181 प्रत्याशियों ने नाजिर रसिद कटवाया है. नामांकन कार्य में मुखिया के लिए 3 टेबुल और वार्ड सदस्य के लिए 6 टेबुल लगाये गये हैं………………….फोटो06 सरैयाहाट 03मुखिया पद के लिए नामाकंन दाखिल करती प्रत्याशी…………………जामा में 29 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा जामा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन 29 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. जिसमें मुखिया पद के लिए 11 एवं वार्ड सदस्य पद के 18 प्रत्याशी शामिल हैं. सीओ सह आरओ शैलेश कुमार शिंह ने बताया कि मुखिया के लिए बारा पंचायत से जोशी लाल सोरेन, राजु पुजहर, भैरोपुर पंचायत से गोपाल सोरेन, तपसी से मालती देवी, सिमरा पंचायत से बहामुनी सोरेन, थानपुर से लक्ष्मी टुडू, मोहलबाना से रोजमेरी हेंब्रम, सरसाबाद से शालिनी टुडू, चिकनियां से सरिता सोरेन, आसनजोर से परमेश्वर हांसदा एवं नवाडीह से सविता सोरेन ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं बीडीओ विवेक कुमार सुमन ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से 18 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जबकि मुखिया पद के 35 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 136 प्रत्याशियों ने नाजिर रसिद कटवाया है. ………………….नामांकन की संवीक्षा शुरूरानीश्वर : शुक्रवार को प्रखंड के विकास भवन में पंचायत चुनाव के लिए वार्ड व मुखिया पद के लिए नामांकन की संवीक्षा की गई. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि पहले दिन तालडंगाल, मांहुलबोना, धानभाषा, आसनबनी, सालतोला व रांगालिया पंचायत की संवीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को संवीक्षा का कार्य पूरा हो जाने के बाद प्रत्याशियों तथा निर्विरोध चुने जानेवाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी़ वहीं सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि मुखिया के लिए भी तालडंगाल, मोहुलबोना, धानभाषा, आसनबनी, सालतोला व रांगालिया पंचायत की संवीक्षा की गई है. …………………मसलिया में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द दलाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये दाखिल किये गये नामांकनों की संवीक्षा शुक्रवार को हुई. जिसमें विभिन्न त्रुटि पाये जाने पर मसलिया के दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इसमें एक मुखिया एवं एक ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार बाखला ने बताया कि गुमरो पंचायत से मुखिया पद के लिये सहदेव मुमरू ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था़ उक्त पत्र में संवीक्षा के दौरान कम उम्र रहने के कारण सहदेव मुमरू का नामांकन रद्द किया गया है़ इधर निर्वाची पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि मसानजोर पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य के लिये ताजर्न मुरमू द्वारा दाखिल नामांकन पत्र में प्रादेशीक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 है़ कम उम्र रहने के कारण प्रत्याशी ताजर्न मुरमू का नामांकन रद्द किया गया है. …………………फोटो06 दलाही 1संवीक्षा करते पदाधिकारी…………..सीओ ने प्रत्याशियों को दी आचार संहिता की जानकारीरामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को सीओ सह आरओ सुनील कुमार ने प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने 27 पंचायतों के 165 मुखिया प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि नामांकन के बाद चुनाव में होने वाले खर्च का लेखा संधारण कर दो चरणों में रिपोर्ट आरओ सह सीओ कार्यालय में चुनाव के पहले 14 नवंबर और दूसरा चुनाव के बाद 26 नवंबर को जमा करना होगा. उसमें ऐसे प्रत्याशियों को भी लेखा जमा करना है, जिसने नाम वापसी की है और स्कुट्रनी में रद्द हुआ है. इधर गोपीकांदर के प्रशिक्षण भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा व सोमा उरांव ने व्यय लेखा आदि की जानकारी दी. मौके पर सहायक निवार्ची पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, निशतोश ठाकुर, रवि शंकर राय आदि मौजूद थे…………………फोटो 06 रामगढ़ 1प्रत्याशियों के साथ बैठक करते सीओ………………..127 प्रत्याशियों को दिया गया जीत का प्रमाणपत्रशिकारीपाड़ा: अंचल परिसर स्थित सभागार कक्ष मे शुक्रवार को निर्विरोध रहे 127 वार्ड के अभ्यार्थिर्यो को निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित बेसरा ने जीत का प्रमाणपत्र दिया. बीडीओ श्री बेसरा ने बताया कि प्रखंड के कुल 266 वाडरे मे 127 वार्ड मे निर्विरोध रहे अभ्यार्थिर्यो को निर्वाचित घोषित किया गया है. उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर सह निवार्ची पदाधिकारी रेवा रानी, कारु प्रसाद , परमानन्द पासवान, चन्द्र देव किस्कू, मो रफीक आलम आदि मौजूद थे…………………..फोटो 06 शिकारीपाड़ा 2प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देते आरओ………………….आबजर्वर ने की सीओ के साथ बैठकरामगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक नरेश चंद पुती ने आरओ सह सीओ सुनील कुमार के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लेखा व्यय को लेकर विस्तृत चरचा की और 14 व 26 नवंबर को लेखा व्यय का खाता संधारण कर जमा करने का निर्देश दिया. …………………फोटो 06 रामगढ़ 2सीओ के साथ बैठक करते आबजर्वर……………..नामांकन पूरा होते ही गांवों में चौपाल शुरूरानीश्वर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का कार्य समाप्त होते ही विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गांवों में चौपाल करने में जुट गये हैं. चौपाल के माध्यम से मतदाताओं के साथ जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मत देने की तैयारी में जुट गये हैं़ विभिन्न पद के प्रत्याशी व उनके समर्थक कहीं विकास कार्य कराने तो कहीं आर्थिक लाभ देने का आश्वासन दे रहे हैं़ वहीं मतदाता निर्भिक व कर्मठ प्रत्याशी को चुनने का मन बना रहे हैं. वहीं कुछ मतदाताओं को चुनाव से वेखबर रहकर धान कटनी कार्य में व्यस्त देखा जा रहा है़………………
BREAKING NEWS
?????? ?????//????? ??? ?? ??????? ??? ?? ?? ????? ??? ???????????? ?? ????
पंचायत चुनाव//तीसरे चरण के नामांकन में ना के बराबर रही प्रत्याशियों की भीड़ सरैयाहाट में 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन सरैयाहाट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरैयाहाट के कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुखिया पद के लिए कुसयारी पंचायत की बाहा मरांडी ने अपना पर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement