15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम निरोधक व डॉग स्क्वायड ने की जांच- पड़ताल

बम निरोधक व डॉग स्क्वायड ने की जांच- पड़ताल धमकी के बाद बढ़ायी गयी तख्त साहिब की सुरक्षा हरमंदिर गली का खुला दरवाजा मुख्य गेट व बाड़े गली की गेट बंद मेटल डिटेक्टर व सीसीटीवी कैमरा लगा तख्त साहिब की सुरक्षा में सैफ व पुलिस के जवान तैनात प्रतिनिधि, पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु […]

बम निरोधक व डॉग स्क्वायड ने की जांच- पड़ताल धमकी के बाद बढ़ायी गयी तख्त साहिब की सुरक्षा हरमंदिर गली का खुला दरवाजा मुख्य गेट व बाड़े गली की गेट बंद मेटल डिटेक्टर व सीसीटीवी कैमरा लगा तख्त साहिब की सुरक्षा में सैफ व पुलिस के जवान तैनात प्रतिनिधि, पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश- विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. यहां सालों भर सिख संगतों के आने का सिलसिला बना रहता है. पटना पुलिस को मिली धमकी भरे फोन के बाद तख्त साहिब की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के निर्देश के बाद चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम जांच -पड़ताल के लिए तख्त साहिब पहुंची. तख्त साहिब में अशोक राजपथ के मुख्य गेट व बाड़े की गली में स्थित एक गेट को बंद कर दिया गया है. साथ ही बाड़े गली क्षेत्र में बैरेकेडिंग कर गेट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. अब तख्त साहिब में आने के लिए हरमंदिर गली के रास्तेवाले गेट को खोला गया है. जहां पर लगायी गयी मेटल डिडेक्टर मशीन से जांच -पड़ताल के बाद लोगों को अंदर आने दिया जा रहा है. दरबार साहिब से अजायबघर तक जांच धमकी भरे फोन के बाद बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दरबार हाल से लेकर अजायबघर तक जांच- पड़ताल की. दरबार साहिब में बम निरोधक दस्तों ने जांच- पड़ताल की. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सैफ के प्रतिनियुक्ति जवानों के साथ आपदा प्रबंधन की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जिला पुलिस बल के 18 जवानों को तख्त साहिब में तैनात किया गया है, जो आनेवाली संगत पर निगरानी रख रही है. 16 सीसीटीवी कैमरे से निगरानीधमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की नींद टूटी है. प्रबंधक कमेटी के साथ मिल कर तख्त साहिब में लगाये गये 16 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. आने-जानेवालों को जांच- पड़ताल के बाद ही तख्त साहिब में आने की अनुमति मिल रही है. अशोक राजपथ में स्थित तख्त साहिब में मुख्य द्वार व हरमंदिर गली में रास्ते में मेटल डिडेक्टर लगा कर जांच- पड़ताल की जा रही है. साथ ही थाना स्तर पर आसपास में सघन गश्ती की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के मामले में चौक थानाध्यक्ष के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट किया जायेगा. इधर खुफिया विभाग भी तख्त साहिब की सुरक्षा पर नजर बनाये हुए है.बाल लीला गुरुद्वारा में बढ़ायी सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएसपी हरि मोहन शुक्ला भी तख्त साहिब पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल लीला गुरुद्वारा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. यहां भी सैफ जवानों के अतिरिक्त यहां भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. सघन गश्ती की व्यवस्था कंगन घाट गुरुद्वारा व तख्त साहिब के आसपास में भी की गयी है. सेवादारों को मिला निर्देश सुरक्षा को लेकर प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह व सचिव महेंद्र सिंह छावड़ा ने बताया कि तख्त साहिब की सुरक्षा में तैनात सेवादारों को सर्तक व चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा बनायी गयी सुरक्षा नीति में सहयोग करने की अपील भी संगत से की गयी है. इस दरम्यान आनेवाले लोगों की तलाशी के बाद ही तख्त साहिब में प्रवेश कराया जा रहा है. तख्त साहिब स्केनिंग मशीन की दरकार सुरक्षा के लिए गृह मंत्री को भेजा था पूर्व कमेटी ने पत्र पटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों ने तख्त साहिब में सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की तैनाती, मुख्य द्वारा मेटल डिडेक्टर लगाने व स्कैनिंग मशीन लगाने की मांग केंद्र सरकार से की थी. लगभग दो साल पहले इस संबंध में तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव ने पत्र भेजा गया था. जिसमें तख्त की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो इसके लिए 15 सीआईएसएफ जवानों में दो महिला जवान के साथ तैनात करने की बात गयी थी. यह पत्र बौद्ध गया के महाबोधि मंदिर में हुए बम ब्लास्ट के बाद तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी उस समय पदाधिकारी रहे अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी व महासचिव चरणजीत सिंह ने भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें