रानीश्वर में बेकार पड़े हैं लाखों के लागत से बने कई भवन * आंगनबाड़ी का नया भवन रहते पेड़ के नीचे व आंगन में बच्चे पढ़ने को विवश * हस्तांतरण नहीं होने से मध्य विद्यालय में चल रही है उच्च विद्यालय की कक्षा प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों से लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये कई भवन हस्तांतरण नहीं किये जाने से बेकार पड़े हैं. लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये भवन के खिड़की और दरवाजों में जंग लग रही है तथा वहां से सामान असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ कर ले जाया जा रहा है़ नये भवन में आंगनबाड़ी केंद्र, कचहरी भवन, स्कूल भवन, अस्पताल भवन आदि शामिल है. बांसकुली पंचायत के सिजुआ गांव तथा तालडंगाल पंचायत के ढाकाजोल गांव में करीब चार साल पहले 4 लाख रुपये की लागत पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाया गया था, जो बेकार पड़ा है. दोनों नये भवन का बाल विकास परियोजना को हस्तांतर भी नहीं किया गया है. दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नये भवन बनाये जाने के बावजूद बच्चों को पेड़ के नीचे तथा सेविका के आंगन में बैठकर पढ़ने को विवश हैं. सामान्य दिनों में तो किसी तरह गुजारा हो जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा परिसर में 55 लाख रुपये की लागत पर दो मंजिला नया भवन बनाया गया है. भवन का निर्माण कार्य छह महीने से भी पहले पूरा हो चुका है. लेकिन भवन निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा स्कूल प्रबंधन को भवन हस्तांतरित नहीं किया गया है. उच्च विद्यालय के नवम व दशम वर्ग के बच्चों को मध्य विद्यालय के कमरे में बैठाकर ही कक्षा संचालन किया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी होती है. उधर कुमिरदहा पंचायत के महिशबथान हटिया परिसर में भी करीब चार साल पहले एनआरइपी विभाग द्वारा 24 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला कचहरी भवन बनाया गया है, वह कचहरी भवन भी बेकार पड़ा है. इसी पंचायत के प्रखंड मुख्यालय में एक दशक पहले कचहरी भवन का निर्माण कराया गया है. एक ही पंचायत में दो-दो कचहरी भवन बनाने की जरूरत नहीं थी. फिर भी दो -दो कचहरी भवन बनवाकर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार स्कूल में शिक्षक, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों में पदाधिकारी बहाल करने पर ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन लाखों रुपये खर्च कर जरूरत नहीं रहने पर भी नये-नये भवनों का निर्माण करा रही है. उधर गोबिंदपुर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूगंज के लिए लाखों रुपये खर्च कर करीब एक दशक पहले दो मंजिला भवन, स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास, पानी की व्यवस्था आदि करायी गयी है, लेकिन भवन निर्माण के बाद नये भवन का ताला तक नहीं खोला गया है़ नतीजा नये भवन से लोग सामान चुरा कर ले जा रहे हैं…………………फोटो 6 डीएमके/रानीश्वर1़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा का नया भवन2़ महिशबथान कचहरी का नया भवन3़ सिजुआ आंगनबाड़ी केंद्र भवन4़ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकें्रद बाबुगंज………………..
???????? ??? ????? ???? ??? ????? ?? ???? ?? ??? ?? ???
रानीश्वर में बेकार पड़े हैं लाखों के लागत से बने कई भवन * आंगनबाड़ी का नया भवन रहते पेड़ के नीचे व आंगन में बच्चे पढ़ने को विवश * हस्तांतरण नहीं होने से मध्य विद्यालय में चल रही है उच्च विद्यालय की कक्षा प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों से लाखों रुपये खर्च कर बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement