महिलाओं के लिए टाइटन का रागा मूनलाइट पटना. आसमान में तो मून की लाइट काफी कम थी, लेकिन शुक्रवार को शाम छह बजे टाइटन रागा के नये कलेक्शन मूनलाइट से पूरा पीएंडएम मॉल में जगमग हो गया. पूरी भीड़ रागा के मूनलाइट के तरफ खींची चली आ रही थी. मूनलाइट के खूबसूरत 33 वैराइटीज को टाइटन कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर विजयेंद्र सिंह रावत, सुचित्रा सिन्हा व शोभा सिंह ने लॉन्च किया. पीएंडएम मॉल के वर्ल्ड ऑफ टाइटन की ओर से आयोजित ‘वॉक द रैंप’ के माध्यम से घड़ियों का कलेक्शन दिखाया गया. मॉडल के साथ-साथ टाइटन के ग्राहकों ने भी रैंप वॉक कर रागा के नये कलेक्शन को लॉन्च किया. इसकी कीमत 3,995 से लेकर 17,995 रुपये तक रखी गयी है. ये घड़ियां उन वस्तुओं की खूबसूरती से प्रेरित हैं, जो चांग की चांदनी में और आकर्षक दिखती है. स्वारोस्की क्रिस्टलों और मोतियों के साथ ही इनेमल का काम इन घड़ियों में है. विजयेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिवाली के जश्न को और खास बनाने के लिए मूनलाइट कलेक्शन पेश किया गया है. जो खासतौर से महिलाओं के लिए विशिष्ट कलेक्शन है.
महिलाओं के लिए टाइटन का रागा मूनलाइट
महिलाओं के लिए टाइटन का रागा मूनलाइट पटना. आसमान में तो मून की लाइट काफी कम थी, लेकिन शुक्रवार को शाम छह बजे टाइटन रागा के नये कलेक्शन मूनलाइट से पूरा पीएंडएम मॉल में जगमग हो गया. पूरी भीड़ रागा के मूनलाइट के तरफ खींची चली आ रही थी. मूनलाइट के खूबसूरत 33 वैराइटीज को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement