17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात से लापता महिला दाउदनगर में हुई बरामद

गुजरात से लापता महिला दाउदनगर में हुई बरामदमहिला स्वेच्छा से प्रेमी के साथ आयी थी दाउदनगर (फोटो नंबर-17) परिचय- बरामद महिला से पूछताछ करते गुजरात पुलिस की टीम दाउदनगर (अनुमंडल) गुजरात के भावनगर से लापता हुई महिला नीता देवी (30) और उसके पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने पुराना शहर से वार्ड संख्या छह से […]

गुजरात से लापता महिला दाउदनगर में हुई बरामदमहिला स्वेच्छा से प्रेमी के साथ आयी थी दाउदनगर (फोटो नंबर-17) परिचय- बरामद महिला से पूछताछ करते गुजरात पुलिस की टीम दाउदनगर (अनुमंडल) गुजरात के भावनगर से लापता हुई महिला नीता देवी (30) और उसके पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने पुराना शहर से वार्ड संख्या छह से बरामद कर लिया गया. गुजरात पुलिस के भावनगर से आयी हेड कांस्टेबल आरके गोयल, पुलिस कांस्टेबल आरटी गोयल एवं महिला पुलिस कांस्टेबल एलके सोलंकी की टीम ने दाउदनगर थाना के अवसर निरीक्षक सउद अख्तर के सहयोग से उसे बरामद किया. महिला ने पुलिस टीम को बताया कि वह स्वेच्छा से अपने प्रेमी रामजी प्रसाद के साथ 28 सितंबर 2015 को भावनगर से दाउदनगर के लिए रवाना हुई थी. गुजरात पुलिस की टीम ने बताया कि दो अक्तूबर 2015 को भावनगर के उतर कृष्ण नगर, आनंद नगर निवासी महिला के पति जगदीश ने लापता रजिस्टर में गुमशुदा नंबर 10/2015 दर्ज कराया था. मोबाइल ट्रेस से उसके दाउदनगर में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने यहां पहुंच कर उसे बरामद कर लिया है. महिला ने कहा कि वह रामजी से प्रेम करती है. जानकारी के अनुसार रामजी लगभग 15 वर्ष पहले दाउदनगर से भाग गया था. भावनगर जाकर वह एक होटल में काम करने लगा. इसी दौरान महिला से उसे प्रेम हो गया. अवर निरीक्षक सउद अख्तर ने बताया कि महिला का बयान 164 के तहत न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें