19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजू गीता और विजय चौधरी नहीं आये विभाग में, अपने क्षेत्र मेें ही लेते रहेे चुनावी जायजा

रंजू गीता और विजय चौधरी नहीं आये विभाग में, अपने क्षेत्र मेें ही लेते रहेे चुनावी जायजा पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल फीवर की वजह से बांका में ही जमे रहेलघु जल संसाधन मंत्री मनोज सिंह और वन मंत्री पीके शाही ने पलटी कई फाइलें कला-संस्कृति मंत्री राम लषण राम ने खान-भूतत्व विभाग में अधिकारियों से […]

रंजू गीता और विजय चौधरी नहीं आये विभाग में, अपने क्षेत्र मेें ही लेते रहेे चुनावी जायजा पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल फीवर की वजह से बांका में ही जमे रहेलघु जल संसाधन मंत्री मनोज सिंह और वन मंत्री पीके शाही ने पलटी कई फाइलें कला-संस्कृति मंत्री राम लषण राम ने खान-भूतत्व विभाग में अधिकारियों से किया विमर्श संवाददाता, पटना गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी शुक्रवार को अपने-अपने मंत्री कक्ष में हाजिर नहीं हुए. रंजू गीता अपने क्षेत्र सीतामढ़ी में ही जमी रहीं, जबकि विजय चौधरी अपने सरकारी आवास पर ही विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते रहे. कला संस्कृति मंत्री राम लषण राम ने आज सिर्फ खान-भूतत्व विभाग में ही समय दिया. कला संस्कृति मंत्रालय में अधिकारी-कर्मचारी डटे रहें. मंत्री कभी भी आ सकते हैं, इसकी आशंका सब को बनी थी. कायदे से मंत्रालयों में आज मंत्रियों का आखिरी दिन था. कर्मचारी, अधिकारी और आगंतुकों को लग रहा था कि अंतिम दिन उनकी अपने मंत्रियों से अवश्य भेंट होगी. हालांकि लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुमार सिंह ने आज अपने कक्ष में बैठ कर विभागीय योजनाओं की गहन समाक्षा की. समीक्षा के दौरान विभाग के सचिव नहीं थे. विभागीय सचिव छुट्टी में थे. मंत्री ने चुनाव के दौरान सुस्त पड़ी लघु जल संसाधन विभाग की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिये. वन पर्यावरण मंत्री पीके शाही आज थोड़ी देर के लिए अपने मंत्री कक्ष में बैठे और कई फाईलें भी उलटी. अपने-अपने मंत्रालयों में आज न पहुंचने वालों में पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल भी शामिल थे. वे आज बांका में ही पड़ाव डाले रहे. उन्होंने बताया कि फीवर होेने के कारण वे आज बांका से नहीं निकल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें