11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान की राशि खाते में पहुंचते ही उमंग में आये शक्षिक

छपरा : नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की पहली राशि शुक्रवार को उनके खाते में पहुंचते ही प्रसन्नता, उमंग व जश्न का माहौल छा गया. हालांकि वेतनमान वाले वेतन के मद में एक माह की ही तनख्वाह मिली है, लेकिन वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद यह संतोष अवश्य है कि बकाया भुगतान […]

छपरा : नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की पहली राशि शुक्रवार को उनके खाते में पहुंचते ही प्रसन्नता, उमंग व जश्न का माहौल छा गया. हालांकि वेतनमान वाले वेतन के मद में एक माह की ही तनख्वाह मिली है, लेकिन वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद यह संतोष अवश्य है कि बकाया भुगतान भी अब सरलता से हो जायेगा.

वेतन मिलने पर शिक्षकों ने जहां एक दूसरे को बधाई दी वहीं मिठाइयां बांट कर खुशी का इंजहार किया, वहीं अबीर-गुलाल लगा कर जश्न मनाया. प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि शिक्षा जगत पर लगा नियोजित शब्द का धब्बा इसके साथ ही धुल गया.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के चार से छह माह तक से वेतन बकाया था, मगर भुगतान शुरू होने से अब सच्चे अर्थों में उनके घरों में दीपावली मन सकेगी. बधाई देनेवालों में विजय कुमार राय, अमरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, शिखा सिन्हा, अजित सिंह, प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह, अशोक मांझी, शिव किशोर आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें