विधिक जागरूकता शिविर आयोजित मुंगेर . नव स्थापित जिला स्कूल मुंगेर में शुक्रवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल लॉयर मालती कुमारी ने की. उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को नवजात बच्ची की सुरक्षा के संबंध में बने कानून की जानकारी दी. मौके पर पीएलवी वीर अभिमन्यु, विद्यालय प्रभारी पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———————–घाटों पर कूड़ेदान का हो रहा निर्माण मुंगेर . रोटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा कष्टहरणी गंगा घाट पर टाइल्स युक्त कूड़ेदान का निर्माण किया जा रहा है. ताकि घाटों पर पूजा सामग्री, फूल, बेलपत्र आदि न फेंका जाय. क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार रूगंटा ने कहा कि गंगा भारत ही नहीं पूरे विश्व की पवित्र नदी है. भारतीय संस्कृति में गंगा को माता के नाम से अलंकृत किया गया है. इसकी स्वच्छता, निर्मलता को बनाये रखना हर भारतीय का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कष्टहरणी घाट की तरह ही अन्य गंगा घाटों पर कूड़ेदान का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे गंगा में पूजन सामग्री नहीं डाले ताकि हम गंगा को प्रदूषित होने से बचा सके. ————————अवैध ऑटो स्टैंड से बढ़ी परेशानी मुंगेर . सीताकुंड-मुंगेर मुख्य मार्ग पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज के समीप अवैध ऑटो स्टैंड बना दिया गया है. जिससे वहां हमेशा ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. बताया जाता है कि जमालपुर के ऑटो चालकों द्वारा जबरदस्ती रोड पर ही ऑटो लगा कर सवारी उठाया जाता है. दर्जन भर ऑटो हमेशा वहां खड़ी रहती है. स्थानीय लोगों ने ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की है. ——————-नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन मुंगेर . टीकारामपुर पंचायत के धौताल महतो टोला में शुक्रवार को सिडिंकेट बैंक द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सदर डॉ संगीत कुमार शर्मा ने पशुओं का चेकअप किया. साथ ही बीमारी निकलने पर पशुपालक के बीच दवाईयां भी वितरित की गयी. मौके पर बैंक अधिकारी रीना सिन्हा, नरेंद्र विश्वमूर्ति, प्रो. बीएन ठाकुर, रंजु देवी, दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित मुंगेर . नव स्थापित जिला स्कूल मुंगेर में शुक्रवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैनल लॉयर मालती कुमारी ने की. उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को नवजात बच्ची की सुरक्षा के संबंध में बने कानून की जानकारी दी. मौके पर पीएलवी वीर अभिमन्यु, विद्यालय प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement