कटिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत पांच चरणों में हुए मतदान में आखिरकार लोकसभा चुनाव 2014 की तरह ही कटिहार जिला मतदान के मामले में एक नंबर पर आया है. बिहार में सर्वाधिक मतदान कटिहार जिले में हुआ. गुरुवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम जिला प्रशासन ने मतदान के प्रतिशत की घोषणा की.
पहली सूचना के अनुसार मतदान का प्रतिशत कटिहार जिले में 67.27 था. बाद में समग्र रूप से गणना करने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 66.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में अब तक हुए मतदान में कटिहार जिला अव्वल है.
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में भी कटिहार जिला मतदान के मामले पूरे बिहार में टॉपर रहा था. -मतदान में महिलाएं आगेइस बार भी मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों की माने तो गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में पुरुषों ने जहां 62.93 प्रतिशत वोट डाल. वहीं महिलाओं ने लंबी छलांग लगाते हुए 70.81 प्रतिशत मतदान कर एक तरफ से इतिहास रच दिया.
हालांकि निर्वाचन कार्यालय के द्वारा विधानसभावार मतदान का आंकड़ा शुक्रवार की शाम तक जारी नहीं किया जा सका है. जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटे रहने की वजह से मतदान का आंकड़ा आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है. -महिला मतदाताओं अधिक किया मतदान 70 फीसदी से अधिक महिला मतदाताओं के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के बाद इसके अलग-अलग निहितार्थ निकाले जा रहे है. खासकर स्थानीय सियासी टीकाकार अत्यधिक महिला मतदान के अलग-अलग मायने निकालने में जुटे हैं.
कुछ टीकाकार पिछले विधानसभा चुनाव की भांति महिला मतदान को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागंठबंधन के लिए फायदेमंद बता रहा है तो कुछ सियासी टीकाकार मतदान में महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के लिए शुभ संकेत करार दे रहा है. अब यह तो आठ नवंबर को पता चलेगा कि महिलाओं के अत्यधिक मतदान से किस गंठबंधन को अधिक फायदा मिला.
-स्वीप का रहा महत्वपूर्ण योगदानयूं तो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ही लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. लोकसभा चुनाव 2014 के तरह ही इस बार भी कटिहार जिला प्रशासन ने स्वीप कोषांग गठित कर न केवल जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय, नोडल पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल व मीडिया कोषांग के पदाधिकारी सह डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित स्वीप के पूरी टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान में बड़ी भूमिका निभायी.
कटिहार की जनता को साधुवाद : डीएमडीएम श्री सिंह ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिले भर की जनता, मीडिया व राजनीतिक दल तथा प्रशासनिक टीम को साधुवाद दिया है. वहीं मतदान के मामले में कटिहार जिला को टॉपर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी मतदाताओं के प्रति भी डीएम ने आभार जताया है.