मधेशियों की आर्थिक नाकेबंदी को भारत की नाकेबंदी करार दिया रक्सौल . नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने काठमांडू में पत्रकारों के साथ बातचीत में सीमा पर मधेशियों की आर्थिक नाकेबंदी को भारत की नाकेबंदी करार दिया है. उन्होंने भारत का नाम लिये बिना इशारों में कहा कि देश के दक्षिण सीमा पर हमारे पड़ोसी ने हमारी आंख खोल दी है. दो देश में युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को भी एक दूसरे द्वारा इलाज किया जाता है लेकिन भूकंप के बाद जहां नेपाल उठने का कोशिश कर रहा था तो मधेशियों के आर्थिक नाकेबंदी के बहाने नेपाल को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान बनाना नेपाल का विशेषाधिकार है और हमारा संविधान सही हो या गलत इससे किसी और को एतराज क्यों. हमलोगों ने एक बेहतर और ऐतिहासिक संविधान बनाया है, जिसमें मधेशियों के उत्थान के लिए आरक्षण व अन्य सुविधाएं दी गयी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में हाहाकार मचा है. सारा उद्योग धंधा मधेशी इलाकों में है हमलोग इस योजना पर काम कर रहे है कि तेल के विकल्प के तौर पर बिजली से बस एवं अन्य वाहनों को चलाया जाये. उन्होंने कहा कि देश के लोगों का आंख हमारे पड़ोसी ने खोल दिया है. देश के लोगों का स्वाभिमान जाग गया है आंख खुल गया है. नेपाल अब काफी तरक्की करेगा. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के मनवाधिकार आयोग द्वारा नेपाल के विरुद्ध किये गये टिप्पणी को भी गलत और गैर जरूरी बताया है. कहा कि विदेश मंत्री देश में नहीं है. हम वार्ता से पिछे नहीं हट रहे है. दो तीन दिन बाद विदेश मंत्री लौटेंगे फिर वार्ता होगी. नेपाली प्रधानमंत्री इस तरह के वक्तव्य से भारत समर्थक व भारत विरोधी लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. लोग जगह-जगह यह चर्चा करते दिख रहे है कि ओली चाइना के इशारे पर अनावश्यक रूप सेे भारत से संबंध खराब करने पर तुले हुये है.
BREAKING NEWS
मधेशियों की आर्थिक नाकेबंदी को भारत की नाकेबंदी करार दिया
मधेशियों की आर्थिक नाकेबंदी को भारत की नाकेबंदी करार दिया रक्सौल . नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने काठमांडू में पत्रकारों के साथ बातचीत में सीमा पर मधेशियों की आर्थिक नाकेबंदी को भारत की नाकेबंदी करार दिया है. उन्होंने भारत का नाम लिये बिना इशारों में कहा कि देश के दक्षिण सीमा पर हमारे पड़ोसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement