22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर से लाखों के माल पर हाथ साफ

व्यवसायी के घर से लाखों के माल पर हाथ साफ फ्लैग…. रामगढ़ के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास गुरुवार की रात लुटेरों विरोध करने पर व्यवसायी के ममेरे भाई को पीटा ममेरे भाई के भरोसे घर छोड़ कर सभी गये थे रिश्तेदारी में प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) रामगढ़ स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस […]

व्यवसायी के घर से लाखों के माल पर हाथ साफ फ्लैग…. रामगढ़ के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास गुरुवार की रात लुटेरों विरोध करने पर व्यवसायी के ममेरे भाई को पीटा ममेरे भाई के भरोसे घर छोड़ कर सभी गये थे रिश्तेदारी में प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) रामगढ़ स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास गुरुवार की रात लुटेरों ने राजू जायसवाल के घर में जमकर उत्पात मचाया. लुटेरों ने श्री जायसवाल के घर से लाखों के माल उड़ा लिये. इस दौरान विरोध करने पर उनके ममेरे भाई डब्लू जायसवाल को रड से पीट लुटेरों उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. लुटेरे घर में रखे कपड़े, नकदी व आभूषण सहित डेढ लाख रुपये का समान उड़ लिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे लुटेरों को घायल डब्लू जायसवाल ने पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन, उनकी संख्या अधिक होने के कारण वे भागने में सफल रहे. शोरगुल की आवाज सुन कर मुहल्ले के लोग राजू जायसवाल के घर पहुंचे. लोगों ने रात में ही घटना कर सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, खुशी गिफ्ट कॉर्नर के मालिक राजू जायसवाल का परिवार पिछले सात दिनों से अधौरा के खलिहारी गांव गया हुआ है. गुरुवार को राजू जायसवाल किसी कारण मोहनिया गये हुए थे. उन्होंने अपने पड़ोसी व ममेरे भाई डब्लू को घर की रखवाली को कहा था. डब्लू जायसवाल ने बताया कि वह अपने घर से खाना खाकर राजू जायसवाल के घर सोने के लिए जा रहे थे, तो देखा कि मेन दरवाजा पहले से खुला हुआ है. अंदर जाने पर घर के अंदर लूटपाट कर रहे लुटेरों ने डब्लू को बंधक बना लिया व उनकी पिटाई शुरू कर दी. डब्लू ने बताया कि जब उन्होंने चोरों का विरोध किया, तो सभी उनपर टूट पड़े और लोहे के रड से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों अपने साथ लाये चादर, ढोलक और इलेक्ट्रिक सामान छोड़ कर फरार हो गये. शाम से ही घर की कर रहे थे रेकीग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग शाम से ही घर के आसपास रेकी कर रहे थे. उन लोगों से जब पूछताछ की गयी, तो ्र जमीन लेने की बात कह कर लोगों को बरगला दिया. तीन दिन पहले लोगों ने देखा था कुछ चोरों कोतीन दिन पहले रामगढ़ बाजार के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास चोरों की आहट मिली थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चोरों को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया था. लोगों का शोरगुल सुन चोर भाग खड़े हुए थे. नहीं दर्ज करायी प्राथमिकीरात में ही लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. शुक्रवार को भी पुलिस चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार के पास गयी थी, लेकिन कोई सदस्य कुछ भी बताने या प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आया है. इरशाद आलम, थानाध्यक्ष गश्ती व वाहन चेकिंग का दिया गया है निर्देशउक्त मामले में कोई भी व्यक्ति प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आया है. फिर भी रामगढ़ थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे गश्ती व वाहन चेकिंग सख्ती के साथ करें, ताकि किसी तरह की घटनाएं न हो.हरप्रीत कौर, एसपी ………………फोटो……………4.बरामद ढ़ोलक व चादर 5.घायल का फोटो 6.घर में लूट पाट के बाद बिखरे सामान को दिखाते डब्लू जायसवाल ……………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें