21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में मारपीट, महिला घायल

विवाद में मारपीट, महिला घायल रामपुर (कैमूर). करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव में पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट में अमरजीत बैठा की पत्नी आरती देवी का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गयीं. उन्हें उपचार के लिए रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया […]

विवाद में मारपीट, महिला घायल रामपुर (कैमूर). करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव में पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट में अमरजीत बैठा की पत्नी आरती देवी का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गयीं. उन्हें उपचार के लिए रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरती देवी ने संदीप पासवान, अयोध्या पासवान व चेला पासवान सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को छानबीन कर उचित कार्रवाई की जायेगी. लोहदीं गांव में ईंंट रख गली को किया अवरुद्ध रामपुर (कैमूर). करमचट थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव में कुछ लोगों के विवाद में दबंगों ने मुख्य गली में ईंट गिरा कर गली को अवरुद्ध कर दिया है. इससे उफरौली व बाघी गांव का रास्ता बंद हो गया है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के यहां आवेदन देकर ईंट हटवाने की मांग की है. सीओ अखिलेश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण अपने माध्यम से ईंट हटा ले और आगे जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी. चांद में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासाचांद (कैमूर). चांद बाजार में बुधवार की रात गहने की दुकान में हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. व्यवसायियों में डर व असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. इधर चांद थाना द्वारा गश्ती बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि चांद नहर के पास पेड़ के पास से दुकानदार के जमीन के कागजात व गहने रखने का खाली डब्बा मिला है. लगातार संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. बच्चों के पठन-पाठन को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण अधौरा(कैमूर). अधौरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय शिक्षक को फलक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वर्ग एक से दो तक के बच्चों के पठन-पाठन को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक आजम अंसारी सहित अन्य इस प्रशिक्षण में मौजूद थे.करमा व ताया में हुआ फटबॉल मैचअधौरा (कैमूर). अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत के बंधा गांव में न्यू शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. आयोजनकर्ता डाॅ अजय कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष रामगहन यादव व सरपंच रामचंद्र सिंह खरवार मौजूद थे. टूर्नामेंंट में करमा व ताया के बीच खेल जारी था. रेफरी का कार्य शिक्षक राज नारायण सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें