10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्प

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्पफोटो नंबर- 3 से 18 स्कूली बच्चे, 19 प्राचार्य निदेश झा सीतामढ़ी : प्रकाश का त्योहार दीवाली मनाने की तैयारी जोरों पर है. इस त्योहार को खुशी पूर्वक मनाने के लिए हर व्यक्ति अपने घर व आसपास की सफाई में लगे हैं. घरों व प्रतिष्ठानों का रंग-रोगन हो रहा है. […]

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्पफोटो नंबर- 3 से 18 स्कूली बच्चे, 19 प्राचार्य निदेश झा सीतामढ़ी : प्रकाश का त्योहार दीवाली मनाने की तैयारी जोरों पर है. इस त्योहार को खुशी पूर्वक मनाने के लिए हर व्यक्ति अपने घर व आसपास की सफाई में लगे हैं. घरों व प्रतिष्ठानों का रंग-रोगन हो रहा है. व्यवसायियों द्वारा दुकानों का सजाया जा रहा है. बाजार में भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति से कई दुकान सज गये हैं. ऐसे में स्कूली बच्चे का उत्साह त्योहार मनाने को लेकर परवान चढ़ने लगा है. प्रभात खबर की टीम शुक्रवार को डुमरा रोड नहर चौक स्थित वाइब्रेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों से दीवाली मनाने के संबंध जो बातचीत की उसका अंश इस प्रकार है. सौरभ, अनुराग, अर्पिता व रूपेश : दीवाली खुशियों का त्योहार है. अब पुरानी परंपरा को छोड़ कर नये तरीके से त्योहार मनाना चाहिए. इस अवसर पर पटाखा व केरोसिन की जगह प्यार, सौहार्द व सम्मान के साथ त्योहार मनाने की परंपरा शुरू होनी चाहिए . केरोसिन की जगह दीपक में घी, तली व सरसों के तेल का प्रयोग होना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे. रूपेश, अभिषेक, अनुराग, हेमंत व शिवानी : दीवाली प्रेम, भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाने का त्योहार है. इस अवसर पर अक्सर बच्चे पटाखा फोड़ते है, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है, अब हम ऐसा नहीं करेंगे. साथ हीं घर में सलाह देंगे कि घरों को दीपक से जरूर सजायें पर केरोसिन के बदले तील व सरसों का तेल व घी का दीपक जलाया जाये. अर्पण दीप, आयुष, नितेश, आदर्श कांत व आयुष झा : दीवाली खुशियों का त्योहार है. इसमें हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे किसी दूसरे को हानि पहुंचे. पटाखों की जगर मिठाई खरीद कर दोस्तों में बांटेंगे और खुशियां मनायेंगे. नवनीत, मनीषा व राज : दीवाली जीवन में खुशियों का संदेश लेकर आता है. हम बच्चों को संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पटाखें नहीं छोड़ेंगे. घर व आसपास की सफाई में अभिभावकों की मदद करेंगे और दोस्तों व पड़ोसियों के साथ खुशियां बांट कर त्योहार मनायेंगे. — अनुशासन में रह कर त्योहार मनाये स्कूल के प्राचार्य दिनेश झा ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि दीवाली जैसे त्योहार में बच्चों को अनुशासन में रह कर खुशी मनाने की जरूरत है. छोटी सी चूक दुख का एक बड़ा कारण बन सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पटाखों से परहेज करना चाहिए और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें