9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी जेब से खर्च कर चला रहे कस्तूरबा वद्यिालय

अपनी जेब से खर्च कर चला रहे कस्तूरबा विद्यालयफोटो नंबर- 24 कस्तूरबा विद्यालय, उखड़ा, 25 शौचालय बोखड़ा .प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय, उखड़ा को विभाग ने एक तरह से भगवान भरोसे हीछोड़ दिया है. वार्डेन औरव लेखापाल को अपने जेब से खर्च कर विद्यालय को चलाना पड़ रहा है. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को भी है, […]

अपनी जेब से खर्च कर चला रहे कस्तूरबा विद्यालयफोटो नंबर- 24 कस्तूरबा विद्यालय, उखड़ा, 25 शौचालय बोखड़ा .प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय, उखड़ा को विभाग ने एक तरह से भगवान भरोसे हीछोड़ दिया है. वार्डेन औरव लेखापाल को अपने जेब से खर्च कर विद्यालय को चलाना पड़ रहा है. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को भी है, मगर चुनाव होने का बहाना बना कर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. — क्या है मामला वार्डेन अनुपमा कुमारी व लेखापाल रमन कुमार झा ने बताया कि 30 सितंबर को प्रधान शिक्षक रिटायरसेवानिवृत्त हो गये. अब तक किसी शिक्षक को वित्तीय प्रभार नहीं मिला है. संवेदक से राशन का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है तो वे लोग अपनी जेब से सब्जी व अन्य सामान खरीद कर विद्यालय को चला रहे हैं. — 32 सीटें रह गयीं खाली वार्डेन ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के लिए 100 सीटों के इंतजाम हैं. 68 छात्राएं नामांकित हैं. फिलहाल पांच छात्राएं हैं. बताया कि दुर्गा पूजा में घर गयी सभी छात्राएं अभी तक नहीं लौटी हैं. उम्मीद है कि अधिकांश अब छठ के बाद ही आयेंगी. — शौचालय से स्कूल बना नरक शौचालय के टंकी की सफाई कराये काफी समय हो गये हैं. टंकी से गंदगी बाहर आने के चलते छात्राओं का जीवन एक तरह से नरक बन गया है. वार्डेन कहती है कि अब तक कई बार वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है. — अब तक नहीं मिला प्रभार शिक्षक कमरे आलम ने बताया कि उन्हें इस स्कूल का प्रधान बनाया गया है. बीइओ द्वारा 14 अक्तूबर को पत्र निर्गत किया गया जो उन्हें 27 अक्तूबर को मिला. पूर्व प्रधान से अब तक प्रभार नहीं मिला है. यहां का कैश बुक अपडेट नहीं है. पासबुक का भी वहीं हाल है. चार्ज लिस्ट भी तैयार नहीं है. गत दिन बीआरसीसी शिव शंकर पंडित के साथ आये थे. बिना प्रभार ग्रहण किये लौट जाना पड़ा था. — बीइओ का है कहना बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि शिक्षक कमरे आलम को पहले बैंक जाकर पासबुक से संबंधित काम करना चाहिए था. आलम को इस लापरवाही के लिए फटकार लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें