10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव : एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले गिने जायेंगे पोस्टल बैलेट

चुनाव : एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले गिने जायेंगे पोस्टल बैलेट संवाददाता, पटनाआठ नवंबर को एएन कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जायेगी. इसको लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा व आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं. मतगणना में लगाये जाने वाले कर्मियों से लेकर सामग्री के इंतजाम […]

चुनाव : एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले गिने जायेंगे पोस्टल बैलेट संवाददाता, पटनाआठ नवंबर को एएन कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जायेगी. इसको लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा व आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं. मतगणना में लगाये जाने वाले कर्मियों से लेकर सामग्री के इंतजाम को लेकर जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. मतगणना से पहले मतगणना कर्मियों को आज दूसरे चरण का प्रशिक्षण शास्त्रीनगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया जायेगा.सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनतीसबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती करायी जायेगी. यह कार्य आरओ टेबल पर होगा. फिलहाल सभी पोस्टल बैलेट कलेक्ट्रियट कोषागार स्थित वज्रगृह में रखे गये हैं. इन पोस्टल बैलेट को आठ नवंबर की सुबह पांच बजे कोषागार से निकाल कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को हस्तगत कराया जायेगा.मतगणना कर्मियों का होगा रैंडेमाइजेशनइवीएम के मतों की गिनती संबंधित विधानसभा के मतदान केंद्र वार की जायेगी. इससे पहले मतगणना कर्मियों का रैंडेमाइजेशन 08 नवंबर को सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर ही किया जायेगा. सभी मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे पहुंचना होगा, जहां पर उनको द्वितीय नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इस नियुक्ति पत्र में उनके विधानसभा क्षेत्र व टेबल की जानकारी हेगी. सभी कर्मियों को सात बजे तक अपने टेबल पर योगदान कर देना होगा.मतगणना से पहले होगी संक्षिप्त ब्रीफिंगमतगणना के लिए वज्रगृह खोलने के तुरंत बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित मतगणना हॉल में उपस्थित मतगणना कर्मियों को संक्षेप में मतगणना की प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी जायेगी. उनको बताया जायेगा कि उनके टेबल पर कौन-कौन सी सामग्री व प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं और उनको कैसे भरा जायेगा.हर मतगणना कक्ष में एक पब्लिक एड्रेस सिस्टममतगणना के दौरान राउंडवार परिणाम की घोषणा करने के लिए हर मतगणना कक्ष में एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगेगा, जिसका एक स्पीकर मतगणना कक्ष के अंदर जबकि दूसरा बाहर होगा. हर मतगणना हॉल में चार-चार विडियोग्राफर भी होंगे. इसके साथ ही सफाई, पेयजल, अल्पाहार व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. मतगणना के दिन वज्रगृह की देख-रेख को लेकर सभी चौदह विधानसभा के लिए वज्रगृह प्रभारी व सह प्रभारी की तैनाती कर दी है. इनको सुबह पांच बजे योगदान देना होगा.हर मतगणना कक्ष में होंगे 14 टेबलहर मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाये जायेंगे. हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक अतिरिक्त मतगणना कर्मी (स्टैटिक ऑब्जर्वर) की नियुक्ति की जायेगी. मतगणना प्रक्रिया की निगरानी को लेकर हर मतगणना कक्ष में दो माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगेंगे. इनमें से एक कंप्यूटर ऑपरेटर में डाटा इंट्री की शुद्धता सुनिश्चित करेगा जबकि दूसरा उसके प्रिंट आउट के मिलान में प्रेक्षक की सहायता करेगा.वज्रगृह से मतगणना केंद्र तक समुचित घेराबंदीवज्रगृह से मतगणना केंद्र तक इवीएम लाने के लिए समुचित बैरिकेडिंग की जायेगी. इस दौरान यह ध्यान रखा जायेगा कि मतगणना हॉल में प्रवेश हेतु मतगणना कर्मियों एवं मतगणना एजेंटों के लिए मार्ग अलग-अलग निर्धारित हो. हॉल के अंदर भी बैरिकेडिंग कर इस प्रकार जाली लगायी जायेगी कि काउंटिंग एजेंट टेबल पर मतगणना की गतिविधि तो देख सकें, लेकिन किसी परिस्थिति में इवीएम को हैंडिल नहीं करें.प्रशासनिक भवन में होगा मीडिया सेलएएन काॅलेज के प्रशासनिक भवन की गैलरी में मीडिया सेल बनाया जायेगा. यहां पर पत्रकारों के बैठने के साथ ही टीवी, टेलिफोन, फैक्स, फोटो कॉपियर आदि की व्यवस्था रहेगी. इसके वरीय प्रभार में डीपीआरओ रविभूषण सहाय होंगे.डाटा सेंटर से अपलोड होंगे आंकड़ेंमतगणना के आंकड़ों को जेनेसिस पर अपलोड भी किया जायेगा. इसके लिए अलग से डाटा सेंटर बनेगा. इस सेंटर में कंप्यूटर सिस्टम से लेकर मॉडम तक की व्यवस्था रहेगी. सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कहा गया है कि जब तक आंकड़ें पूर्णतया अपलोड न हो जाय, तब तक मतगणना केंद्र नहीं छोड़ेंगे.मतगणना बाद स्टील ट्रंक में सील होंगे इवीएममतगणना की समाप्ति के बाद सील्ड इवीएम को स्टील ट्रंक में मतदान केंद्र वार रख कर बक्से में सील कर दिया जायेगा. सील्ड स्टील ट्रंक को उसी दिन एएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र से फुलवारीशरीफ स्थित इवीएम वेयरहाउस के वज्रगृह में लाकर रख दिया जायेगा. नोट : दोबारा पढ़ी गयी. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें