23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड में बने शौचालय का हाल दयनीय

बस स्टैंड में बने शौचालय का हाल दयनीय यात्रियों को होती है परेशानीनहीं हो रहा उचित रखरखाव, चारों तरफ फैली रहती है गंदगीअरवल (ग्रामीण). जिला स्थापना के एक दशक बीतने के बाद भी मुख्यालय शहर में आने जाने वाले लोगों व अवस्थित लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण समुचित मात्रा में नहीं कराया जा […]

बस स्टैंड में बने शौचालय का हाल दयनीय यात्रियों को होती है परेशानीनहीं हो रहा उचित रखरखाव, चारों तरफ फैली रहती है गंदगीअरवल (ग्रामीण). जिला स्थापना के एक दशक बीतने के बाद भी मुख्यालय शहर में आने जाने वाले लोगों व अवस्थित लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण समुचित मात्रा में नहीं कराया जा सका है.पूर्व के निर्मित शौचालय हैं भी तो आधा -अधूरा व उचित देख रेख के अभाव में जर्जर अवस्था में है. जिसके कारण लोगो को शौच के लिए जहां इधर उधर भटकना पड़ता है. यह स्वच्छता अभियान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. मालूम हो कि एक दशक पूर्व अरवल को पूर्ण जिला का दर्जा प्राप्त हुआ था. उस समय लोगों को ऐसा लगा कि अब उनकी बुनियादी सुविधाओं का समाधान हो जायेगा. जिला सृजन के बाद एक्का-दुक्का स्थानों पर पेशाब खाना का निर्माण कराया गया जो वर्तमान समय में साफ-सफाई के अभाव में गंदा पड़ा है. बस स्टैंड में निर्मित पेशाब खाना व शौचालय का हाल बिल्कुल ही दयनीय है. जिसके कारण बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. हालांकि इस संदर्भ में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार आवाज उठायी गयी , लेकिन न तो अब तक नये शौचालय का निर्माण कराए गया और न पूर्व से निर्मित शौचालय की उचित साफ सफाई ही हो सकी. अगर अन्य स्थानों पर शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा. तो लोगो को कुछ हद तक परेशानियों से निजात मिल सकता है. यात्री भोला कुमार , मुन्ना सिंह ,गुन्ना कुमार, मालती कुमारी, छोटु कुमार ने बताया कि बस स्टैंड व अरवल मोड़ के समीप बने शौचालय के समीप दुर्गंध का वातावरण है, इसे साफ कराया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें