बखरी : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की राशि से बने मध्य विद्यालय, राटन पीडब्ल्यूडी से आवागमन बाधित हो गया है. करीब चार वर्ष पूर्व उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था.
पथ पर लगभग आधा दर्जन छोटे-छोटे पुलिया भी बनाया गया. पुलिया का ध्वस्त होना गुणवत्ता की पोल खोल रहा है. मालूम हो कि उक्त पथ इमली रेलवे स्टेशन पहुंचने का महत्वपूर्ण रास्ता माना जाता है. क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूली बच्चों को ले जानेवाला वाहन भी बच्चों को मुसीबत में रख किसी प्रकार पुलिया पार करते हैं. आवागमन बाधित होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ग्रामीण जितेंद्र जीत, साहेब पासवान, मंजूर आलम, पंसस पंकज पासवान, महेंद्र यादव, केदार साह, अमरनाथ साह, सिकंदर यादव, संजय पासवान आदि ने बताया कि घटिया निर्माण के कारण पुलिया ध्वस्त हो रहा है. ग्रामीणों ने विभाग व प्रशासन से समस्या को देखते हुए अविलंब आवागमन बहाल करने की मांग की है.