भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित शिवशंकर सहाय लेन में किराये के मकान में रहनेवाले अचिन्तया कुमार के घर पर बुधवार को डकैतों ने धावा बोल दिया. घर में घुसे पांच डकैतों ने अचिन्तया कुमार की पत्नी, उसके स्टाफ की पत्नी और उसके बच्चों के साथ मारपीट की और आभूषण के साथ ही नकद भी लूट ले गये.
बदमाशों ने अचिन्तया की पत्नी के कान और नाक में पहने हुए आभूषण के अलावा घर पर रखे कान और नाक के दो-दो जोड़ी गहनों के अलावा 13 हजार पांच सौ रुपये नकद भी लूट लिया. अचिन्तया शहर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने ठेला पर नाश्ता बेचता है. घटना की रिपोर्ट तिलकामांझी थाना में दर्ज करायी गयी है.
दो ने नकाब डाल रखा था : पुलिस में रिपोर्ट लिखायी गयी है कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे पांच अपराधी घर में घुस आये. उनमें से दो के हाथ में चाकू और बाकी के तीन के हाथ में पिस्तौल था. उनमें से दो ने अपना चेहरा छिपा रखा था. बदमाशों ने घर में घुसते ही अचिन्तया की पत्नी से अलमीरा के लॉकर की चाबी की मांग की. चाबी देने से मना करने पर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके हाथ और मुंह को कपड़े से बांध दिया और सीढ़ी के नीचे छोड़ दिया. उस समय अचिन्तया के बच्चे सो रहे थे और उसके स्टाफ की पत्नी भी घर पर थी. उसका कहना है कि उसकी पत्नी किसी को नहीं पहचानती पर उसे दोबारा देखने पर वह पहचान लेगी. बदमाशों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है.