जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित नियोजनालय में चल रहे भरती कैंप में गुरुवार को अंतिम रूप से 35 उम्मीदवारों को लॉक किया गया. हालांकि करीब 100 उम्मीदवार यहां पहुंचे थे. लेकिन उनकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के साथ ही साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से 35 का चयन ट्रेनिंग के साथ ही पढ़ाई के लिए किया गया है.
बुधवार को कैंप की शुरुआत में 161 का चयन किया गया था. गुरुवार को इसका समापन कर दिया जाना था, लेकिन उम्मीदवारों के आग्रह पर इसे एक दिन के लिए अौर बढ़ा दिया गया है.
अब शुक्रवार को भी होगी. गौरतलब है कि लावा इंटरनेशनल की अोर से कुल 400 उम्मीदवारों को बहाली लेना तय किया गया था. सबों को नोयडा में काम कराने के साथ ही उन्हें टिस की अोर से प्रति दिन 2 घंटे की पढ़ाई भी करवायी जायेगी.