नयी दिल्ली : इतिहासकार इरफान हबीव की बेटी समा हबीब ने अपने फेसबुक पर आरएसएस समर्थकोंपरजमकर हमला बोला हैं. समा हबीब ने उन्हें मूडीज के जूनियर एनालिस्ट फराज सैयद की पत्नी बताये जाने को लेकरआरएसएससमर्थकों पर निशाना साधा हैं. संघ समर्थकों पर निशाना साधने के साथ ही समा हबीब ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी साफ किया है कि वो फराज सैयद की नहीं बल्कि अमित मिसरा की पत्नी हैं.
इससेपहले इतिहासकार इरफान हबीब ने आरएसएस की तुलना इस्लामिक स्टेट से की थी. उसके बाद से हबीब और उनका परिवार कथित आरएसएस समर्थकों के निशाने पर आ गया था. पिछले दिनों मूूडिज की रिपोर्ट आने के बाद कुछ समर्थकों ने समा हबीब को रिपोर्ट बनाने वाले फराज सैयद की पत्नी बता दिया था. मूडीज की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि मोदी अपने लोगों को संभालें वरना साख को धक्का लग सकता है.
इसके जवाब में समा ने फेसबुक परअपने विराेधियों को संघी कहते हुएजमकरसाधाहै और कहा कि मेरी शादी तो अमित मिसरा से हुई है. समा के पोस्ट पर पिता इरफान हबीब की सफाईदेतेहुएकहा है कि उनती बेटी को ऐसा लगा होगा कि संघ के लोग इसके पीछे शामिल हैं, इसलिए उसने लिखा है ‘दीज संघिस’ का इस्तेमाल किया हैं. उल्लेखनीय है कि कथित असहिष्णुता को लेकर काफी बवाल मचा है.