समस्तीपुर : विभिन्न सरकारी कार्योलयों में कार्यरत कर्मचारियों का आइ कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. विकास भवन में शिविर लगाकर सभी कर्मचारियों का आइ कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिये निजी संस्था को नामों की सूची सौंपी गयी है. गुरुवार को विकास भवन में 20 लोगों का आइ कार्ड बनाया गया.
इस बाबत संस्था की ओर से बताया गया कि विभाग वार व पद वार नामों की सूची सौंपी गयी है. पहले चरण में 302 लोगों का आइ कार्ड बनाने के लिये नामों की सूची सौंपी गयी है. वहीं आइ कार्ड बनाने के लिये कर्मचारियों में काफी खुशी देखी गयी. हालांकि ऐसे कई नाम जो सूची से गायब थे उन्हें निराशा हाथ लगी.