Advertisement
दीपावली बाजार सज-धज कर तैयार
खूंटी : दीपावली का बाजार सज-धज कर तैयार है. दुकानदारों ने अभी से ही स्टॉक मंगा कर रख लिया है. सैनिक एजेंसी के मो जमील अख्तर व हिंदुस्तान एजेंसी के मो जुनैद ने बताया कि एलसीडी व एलइडी टीवी के कारोबार में वृद्धि हुई है. पिछले दो साल से खूंटी में एसी की भी मांग […]
खूंटी : दीपावली का बाजार सज-धज कर तैयार है. दुकानदारों ने अभी से ही स्टॉक मंगा कर रख लिया है. सैनिक एजेंसी के मो जमील अख्तर व हिंदुस्तान एजेंसी के मो जुनैद ने बताया कि एलसीडी व एलइडी टीवी के कारोबार में वृद्धि हुई है.
पिछले दो साल से खूंटी में एसी की भी मांग बढ़ी है. इधर, जगदंबा स्टील, राज स्टील, सैनिक एजेंसी, एलिफ कलेक्शन, जोया ड्रेसेज, राज-रतन, सौरभ फैंसी ड्रेसेज, शू -प्वाइंट, एबी एंड संस व अरुण स्टोर में नये स्टॉक मंगाये गये हैं.
सैनिक एजेंसी के मो जमील अख्तर ने बताया कि धनतेरस की खरीदारी पर निश्चित उपहार मिलेगा. त्योहारों के दौरान लोग खरीदारी करने को शुभ मानते हैं. साल भर इसकी तैयारी की जाती है. कई दुकानों में आसान किस्तों में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement