Advertisement
टेंपो दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, चार घायल
ग्रामीणों ने डेढ़ घंटा रोड जाम किया गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबंधा गांव के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे एक टेंपो के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी तथा चार अन्य लोग घायल हो गये. मृतक उमेश पासवान (35 वर्ष) गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह […]
ग्रामीणों ने डेढ़ घंटा रोड जाम किया
गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबंधा गांव के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे एक टेंपो के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी तथा चार अन्य लोग घायल हो गये. मृतक उमेश पासवान (35 वर्ष) गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह गांव का निवासी था. घायलों में वाजुद्दीन अंसारी, अंजली देवी(जरगड़, गढ़वा), अफरोज अंसारी(ओबरा, गढ़वा) तथा मकबूल अंसारी(जोगीखुरा, रंका) के रहनेवाले हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.समाचार के अनुसार अन्नराज नावाडीह निवासी प्रभु पासवान का पुत्र उमेश पासवान काफी गरीब परिवार का था. वह प्रतिदिन मजदूरी करने गढ़वा जाता था. गुरुवार को टेंपो से गढ़वा जाने के क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया. इस घटना के विरोध में बीरबंधा गांव के पास ग्रामीणों ने गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग को जाम कर दिया.
करीब डेढ़ घंटे के बाद गढ़वा बीडीओ रामनारायण खलखो ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम करनेवालों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये, विधवा पेंशन व एक इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. जाम करनेवालों में प्रभु पासवान, सुरेश पासवान, रामप्रित पासवान, सुरेंद्र पासवान, शंकर पासवान, संतासेष पासवान, राजेश पासवान, प्यारी सिंह, परवेश राम चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव, इस्लाम अंसारी, तुलसी यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement