पटना सिटी की खबरें तीन1पटना सिटी की खबरें तीनबच्ची खरीदने का आरोपी गिरफ्तारप्रतिनिधिपटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने बच्ची खरीदने के मामले में आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर कालोनी निवासी विनय प्रसाद ने बुधवार को आवेदन दिया था कि पत्नी रीना देवी ने एक माह की बेटी को आरोपी राजकुमार के हाथों दस हजार रुपये मे बेच दिया है. इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. इलाज को जाती पत्नी पति ने बताया कि पत्नी रीना हमेशा बीमार रहती थी, वो राजकुमार की क्लिनिक पर इलाज के लिए जाती थी. बीते दो नवबंर को जब वो शाम छह बजे नाला रोड में काम करने गया था, वहां से जब वापस लौटा, तो घर में छोटी बच्ची को नहीं पाया. जब एक माह की बेटी रानी के बारे मे पत्नी से पूछा, तो बोली की मैं कुछ नहीं जानती हूं, इसी बीच बड़ी बेटी राजनदिनी ने बताया कि मां इलाज कराने डॉ राजकुमार के क्लिनिक पर गयी थी. वहीं पर दस हजार रुपये में बच्ची को बेच दिया है. जब विनय से राजकुमार से पूछा, तो वो गाली-गलौज करने लगा और बच्ची के संबंध में जानकारी नहीं दी. इसके बाद पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्ची को राजकुमार ने कदमकुआं चाईटोला निवासी नंदकिशोर से बच्ची को बेच दिया है. बच्ची की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है. दारोगा व सिपाही डेंगू की चपेट में प्रतिनिधिपटना सिटी. बहादुरपुर थाना में कार्यरत दारोगा रमेश रजक व चालक रणधीर भी डेंगू की चपेट में आ गये है. दोनों निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. इधर नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भी बीमारी पीडि़त दस मरीज का उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों की तादाद बढ़ने की स्थिति में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. रैगिंग की शिकायत पर बैठक, दोषी पर लगेगा जुर्माना प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज में रैगिंग से जुड़े एक शिकायत के बाद गुरुवार को प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें मिली शिकायत के बाद जांच की गयी. दरअसल प्रथम वर्ष के एक छात्र ने द्वितीय वर्ष के छात्र द्वारा रैगिंग किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी शिकायत के बाद द्वितीय वर्ष की छात्रों की पहचान करायी गयी. प्राचार्या का कहना है कि पीडि़त छात्र द्वारा पहचान कराने के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी. फिलहाल पहचान नहीं हुई है. हालांकि सूत्रों की मानें तो पीडि़त छात्र ने आरोपी को की पहचान कर ली है. कालेज प्रसाशन आरोपी पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाने की योजना पर विचार कर रहा है. दूसरों का दुख बांटना इबादत है प्रतिनिधिपटना सिटी. दूसरों का दुख बांटना ही बड़ी इबादत है, नमाज, रोजा, हज सबका उद्देश्य इसी इबादत तक पहुंचना है. यह बात गुरुवार को खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने कही. वो जामिया मुनएमिया केंद्र में बच्चों को संबोधित कर रहे थे. गद्दनशी ने कहा कि धर्म अगर उद्देश्य से दूर हो जाये, तो अधर्म बन जाता है. मासिक गोष्ठी का आरंभ छात्र ख्वाजा फरहान ने कुरान के पाठ से व दृष्टिवाधित छात्र मो गरीब नवाज ने नात पढ़ी. हाफिज इफ्तेखार ने कविता पाठ किया. सचिव प्रो काजमी हाशमी ने पाठक्रम के अतिरिक्त लेख, कविता व दूसरे विधा सीखने पर बल दिया. कार्यक्रम का समापन प्राचार्य कारी शादाब अशरफी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. बधाई मांगने पर किन्नर की पिटाई प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मुहल्ला में त्योहार की बधाई मांगने पहुंचे किन्नर के साथ मारपीट की गयी. जख्मी किन्नर को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस ऐसी घटना से इनकार कर रही है. दीपावली से छठ तक नियमित हो सफाईगंगा घाटों को करे दुरूस्त निगमायुक्त ने बैठक कर दिया निर्देश प्रतिनिधिपटना सिटी. संसाधन व उपकरण की कमी को दूर कर दीपावली से पहले सफाई कार्य कार्य कर ले, इसके साथ ही गंगा घाटों पर भी छठ के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाये. कुछ इसी तरह निर्देश गुरुवार की शाम पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में आयोजित बैठक में निगमायुक्त जय सिंह ने दी. बैठक में निगम द्वारा जारी एप्स के बारे में बताते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद अभियान चला निराकरण करना है. बैठक में निगमायुक्त ने गंगा तटों पर कचरा व फैले गंदगी को दूर कर व्रतियों के लिए घाट बनाने, आने वाले मार्ग पर सफाई अभियान चलाने समेत अन्य निर्देश दिये गये. बैठक में अपर निगमायुक्त शीर्षत कपिल अशोक, उप नगर आयुक्त एम चौधरी, पटना नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व सफाई निरीक्षक व पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन1
पटना सिटी की खबरें तीन1पटना सिटी की खबरें तीनबच्ची खरीदने का आरोपी गिरफ्तारप्रतिनिधिपटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने बच्ची खरीदने के मामले में आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर कालोनी निवासी विनय प्रसाद ने बुधवार को आवेदन दिया था कि पत्नी रीना देवी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement