13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडी में बेटे ने पीट कर की पिता की हत्या

चंडी में बेटे ने पीट कर की पिता की हत्यासंपत्ति विवाद में दिया घटना को अंजाम, आरोपित पुत्र फरार चंडी. एक बेटे ने संपत्ति की चाह में अपने पिता की ईंट एवं लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात्रि चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ में हुई. इस घटना के बाद आरोपित […]

चंडी में बेटे ने पीट कर की पिता की हत्यासंपत्ति विवाद में दिया घटना को अंजाम, आरोपित पुत्र फरार चंडी. एक बेटे ने संपत्ति की चाह में अपने पिता की ईंट एवं लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात्रि चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ में हुई. इस घटना के बाद आरोपित बेटा फरार है. थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ गांव में सुरेंद्र शर्मा ने अपने दोनों बेटे गुड्डू शर्मा और चंदन शर्मा के बीच अपनी जायदाद का बंटवारा कर रखा था. जमीन के कुछ भाग के बदले बड़े बेटे गुड्डू को अपने छोटे भाई चंदन को अस्सी हजार रुपये देने थे. रुपय देने में टाल-मटोल को लेकर पिता सुरेंद्र शर्मा बड़े बेटे से नाराज थे. जब उन्होंने पैसे देने की जिद की, तो नाराज होकर बड़े बेटे ने पिता सुरेंद्र शर्मा (55 वर्ष) को ईंट से मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद लाठी-डंडे से पिता की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में पिता की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर आरोपित बेटा फरार हो गया. मृतक के छोटे बेटे ने थाने में गुड्डू शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपित की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. रजरप्पा के लिए गयी गाड़ी के चालक की हत्याबिहारशरीफ . बुधवार को रजरप्पा के लिए गयी एक टेवेरा गाड़ी के चालक की हत्या अपराधियों ने कर दी. इसके बाद शव को रजौली के जंगल में फेंक दिया़ गुरुवार की सुबह रजौली पुलिस ने लालू मोड़ केे पास से शव को बरामद किया है़ रजौली के थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि शव की पहचान नालंदा जिले के सूरसराय निवासी मोहम्मद चांद के रूप में की गयी है़ बताया जाता है कि मोहम्मद चांद मंगलवार को टेवेरा गाड़ी भाड़ा लेकर रजरप्पा गया था़ इस संबंध में सूरसराय थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया रजौली थाना पुलिस द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें