बसंतराय के श्याम मांझी के मामले में अब जिला प्रशासन ने की पहलश्याम मांझी का दोनों किडनी हो चुका फेल उपायुक्त ने सिविल सर्जन व बसंतराय बीडीओ को दिये विभागीय निर्देश तस्वीर: 30 जिंदगी व मौत से जुझता श्याम मांझीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाबसंतराय प्रखंड के जगतपुर गांव के श्याम मांझी का दोनों किडनी काम करना बंद कर दिया है. इस कारण श्याम जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. 20 दिन पूर्व ही गोड्डा के चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दिया है कि श्याम की दोनों किडनी फेल हो चुकी है. चिकित्सकों की सलाह पर जगतपुर के ग्रामीण व परिजनों ने श्याम को भागलपुर के मायागंज में भरती कराया है. घर के पालनहार की तबीयत खराब हो जाने के बाद से श्याम के परिवार वाले मुश्किल स्थिति में हैं.श्याम से व्यवस्था मुंह मोड़ दिया थाजानकारी के अनुसार श्याम के पिता इस दुनिया में नहीं है. घर की परवरिश श्याम के कंधों पर है. लेकिन गंभीर बीमारी से जुझते हुए श्याम पूरी तरह कंगाल हो चुका है. अब तो उसके पास दवा तक के पैसे नहीं हैं. किडनी ट्रांसप्लांट कराना उसके बूते से बाहर है. इस मामले की जानकारी जब आप के संस्थापक सदस्य रंजीत कुमार को मिली तो उन्होंने जिला प्रशासन सहित लोगों की संवेदनाओं को जगाने का प्रयास किया. रंजीत ने श्याम के मामले में जिला के आलाधिकारी से भी कई बार हॉट टॉक तक किया गया. समाजसेवियों ने भी रंजीत को श्याम के मामले में प्रयास करते रहने को लेकर हौसला बढाने का कार्य किया. पंद्रह दिनों तक प्रशासन से जूझते हुए रंजीत ने आखिरकार प्रशासन की संवेदना को भी जगा डाला है.अब हुई प्रशासनिक पहलडीसी के निर्देश पर गुरुवार की सुबह सीएस व बसंतराय बीडीओ रामबालक सिंह ने रंजीत से श्याम के मसले पर बातचीत कर पूरी तरह जानकारी ली. रंजीत ने बताया है कि श्याम के दोनों किडनी फेल होने की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई व मदद करने की अपील की है.——————————- वर्तमान में श्याम मांझी का इलाज मायागंज में किया जा रहा है. परिजन आवेदन देते हैं तो तत्काल अनुशंसा कर कल्याण विभाग को 10 हजार की राशि मुहैया कराया जाएगा. जहां तक किडनी ट्रांसप्लांट की बात है तो स्टीमेट बना कर आने पर आसाध्य के तहत मिलने वाली राशि के दिशा में प्रयास किया जाएगा.”-डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.
??????? ?? ????? ????? ?? ????? ??? ?? ???? ??????? ?? ?? ???
बसंतराय के श्याम मांझी के मामले में अब जिला प्रशासन ने की पहलश्याम मांझी का दोनों किडनी हो चुका फेल उपायुक्त ने सिविल सर्जन व बसंतराय बीडीओ को दिये विभागीय निर्देश तस्वीर: 30 जिंदगी व मौत से जुझता श्याम मांझीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाबसंतराय प्रखंड के जगतपुर गांव के श्याम मांझी का दोनों किडनी काम करना बंद कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement