डेंटल डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार – आइकॉम का छात्र निकला रंगदार, सीतामढ़ी में पकड़ा गया – 30 अक्तूबर को कंकड़बाग थाने में डॉक्टर ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंकड़बाग के डेंटल डॉक्टर रितेश राज से 50 लाख की रंगदारी मांग कर हड़कंप मचानेवाले सिरफिरे फैजल आलम उर्फ राजू (रून्नीसैदपुर, रकसिया, सीतामढ़ी) को पटना पुलिस ने सीतामढ़ी से पकड़ लिया और उसे लेकर पटना आयी. वह आइकॉम का छात्र है और उसने 30 अक्तूबर को डेंटल डॉक्टर को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर रंगदारी की मांग कर दी. अचानक इस तरह के कॉल लगातार आने के बाद डेंटल डॉक्टर ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. वह लगातार इस बात की धमकी मोबाइल नंबर बदल-बदल कर दे रहा था. इधर, एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा व सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार की टीम ने धमकी देनेवाले की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने तीनों मोबाइल नंबर की जानकारी ली, तो पता चला कि दो सिम टेलीनॉर व एक एयरसेल कंपनी का है. दो नंबर फर्जी आइडी पर लिया गया था, जबकि एक सिम फैजल ने अपने पिता मो मुश्ताक आलम के पहचान पत्र के आधार पर लिया था. मुश्ताक आलम की दिमागी हालत ठीक नहीं है. नोक-झोंक को लेकर दी गयी धमकी फैजल आलम के मोबाइल फोन में डेंटल डॉक्टर रीतेश राज का मोबाइल नंबर नीतेश राज के नाम से सेव था. उसे पटना के एक परिवार ने इलाज कराने के संबंध में पूछताछ के लिए दिया था. हालांकि उसने डॉक्टर से कभी बात नहीं की. काफी दिनों के बाद वह अपने मोबाइल से सभी फालतू नंबरों को डिलीट कर रहा था, तो नीतेश राज नाम से सेव नंबर सामने आ गया. उसने सोचा कि इस बात की जानकारी ली जाये कि यह किसका नंबर है. यह जानने के लिए उसने 30 अक्तूबर को कॉल किया. उधर से पूछा कि यह किसका नंबर है, इसी बात पर डेंटल डॉक्टर से फैजल की तीखी नोक-झोंक हुई़ फैजल मनबढ़ था और उसने इगो पर लेकर 50 लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. मालूम हो कि डेंटल डॉक्टर ने जब एसएसपी को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने उन्हें एक बॉडीगार्ड की तैनाती कर दी.
BREAKING NEWS
डेंटल डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार
डेंटल डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार – आइकॉम का छात्र निकला रंगदार, सीतामढ़ी में पकड़ा गया – 30 अक्तूबर को कंकड़बाग थाने में डॉक्टर ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंकड़बाग के डेंटल डॉक्टर रितेश राज से 50 लाख की रंगदारी मांग कर हड़कंप मचानेवाले सिरफिरे फैजल आलम उर्फ राजू (रून्नीसैदपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement