अोके…कामगारों की अनदेखी कर रहा है प्रबंधनफोटो 5 घाटो-1 प्रबंधन के कार्यशैली का विरोध करते सीसीएल कर्मी घाटोटांड़.आउटसोर्सिंग के तहत झारखंड उत्खनन परियोजना में बीजीआर कंपनी द्वारा नयी खदान खोलने के बाद से सीसीएल प्रबंधन सीसीएलकर्मियों द्वारा संचालित खदान की अनदेखी कर रहा है. इसके कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उक्त बातें परियोजना के पीट ऑफिस के समक्ष पीट मीटिंग में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो ने कही. उन्होंने प्रबंधन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना क्षेत्र में जब से बीजीआर कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के तहत खदान खोली गयी है, तब से प्रबंधन सीसीएलकर्मियों द्वारा संचालित खदान की अनदेखी कर आउटसोर्सिंग के तहत चलनेवाली खदान को संसाधन जुटाने में लगा हुआ है. यह साजिश के तहत किया जा रहा है. इसका असर पुरानी खदानों के उत्पादन सहित यहां काम करनेवाले मजदूरों पर पड़ रहा है. मजदूरों को उनकी क्षमता के मुताबिक काम करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है. इससे मजदूरों में रोष है. सीसीएल कामगारों ने मशीनों को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन भी किया. पीट मीटिंग में राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामबली चौहान, जेपी राणा आदि शामिल थे. गाैरतलब हो कि खदान में दो दिनों से ब्लास्टिंग नहीं हुई है. इसके कारण बुधवार रात से ही उत्पादन ठप है. जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चल रहा है. इधर, इस बाबत सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के परियोजना पदाधिकारी आरके गुप्ता ने कहा कि पूरे हजारीबाग क्षेत्र में बारूद की कमी है. पर्याप्त मात्रा में बारूद नहीं मिलने के कारण ब्लास्टिंग में कमी आयी है. इसके कारण बुधवार रात्रि पाली से उत्पादन प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों तक बारूद की कमी रह सकती है.
BREAKING NEWS
ओके…कामगारों की अनदेखी कर रहा है प्रबंधन
अोके…कामगारों की अनदेखी कर रहा है प्रबंधनफोटो 5 घाटो-1 प्रबंधन के कार्यशैली का विरोध करते सीसीएल कर्मी घाटोटांड़.आउटसोर्सिंग के तहत झारखंड उत्खनन परियोजना में बीजीआर कंपनी द्वारा नयी खदान खोलने के बाद से सीसीएल प्रबंधन सीसीएलकर्मियों द्वारा संचालित खदान की अनदेखी कर रहा है. इसके कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उक्त बातें परियोजना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement