11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी : कोई कचरा नहीं फैलायेंगे, निगम नियमित नष्पिादित भी करेगा

स्मार्ट सिटी : कोई कचरा नहीं फैलायेंगे, निगम नियमित निष्पादित भी करेगाध्यानार्थ : विशेष खबर………………………… ऐसी होगी हमारी स्मार्ट सिटी-हम अपने घर के सामने डस्टबीन में रखेंगे कचरा, उठा कर ले जायेंगे निगम के कर्मी-मेडिकल वेस्टेज के लिए अलग से लगेगी इंसीनेटर मशीन- फोटो : मनोज ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर जब स्मार्ट सिटी बनेगा, तो […]

स्मार्ट सिटी : कोई कचरा नहीं फैलायेंगे, निगम नियमित निष्पादित भी करेगाध्यानार्थ : विशेष खबर………………………… ऐसी होगी हमारी स्मार्ट सिटी-हम अपने घर के सामने डस्टबीन में रखेंगे कचरा, उठा कर ले जायेंगे निगम के कर्मी-मेडिकल वेस्टेज के लिए अलग से लगेगी इंसीनेटर मशीन- फोटो : मनोज ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर जब स्मार्ट सिटी बनेगा, तो शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले व घरों के कचरा का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से किया जायेगा. इतना ही मेडिकल वेस्टेज को पूरी तरह खत्म करने के लिए भी स्मार्ट सिटी में व्यवस्था की जायेगी. स्मार्ट सिटी का डीपीआर बनानेवाली एकोस नाम की कंपनी इस तरह के कार्य को डीपीआर में प्रमुखता से रखेगी. शहर के खाली स्थान वाले क्षेत्र में कूड़ा-कचरा व मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए आधुनिक मशीन लगायी जायेगी. मेडिकल कचरा के निस्तारण में पर्यावरण को कोई हानि ना हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. घरों का कूड़ा कचरा घर में, गली-मोहल्ले का कूड़ा गली-मोहल्ले व चौक-चाैराहों का कूड़ा उठाने के लिए सभी जगहों पर कूड़ादान लगाया जायेगा. कचरा से हटाया जायेगा हानिकारक पदार्थ वैज्ञानिक तरीके से शहर के कचरों को गलाने के लिए पहले उससे हानिकारक पदार्थ को हटाये जायेंगे. फिर बाकी बचे कचरा को वैज्ञानिक विधि से केमिकल से गलाया जायेगा. गलने के बाद जब लगेगा कि इसमें से हानिकारक पदार्थ अब नहीं रहे, तो उसे जमीन के अंदर डाल दिया जायेगा. वहीं, हानिकारक मेडिकल पदार्थ को इंसीनेटर मशीन में डालकर उसे पूरी तरह गला दिया जायेगा ताकि कोई ऐसा अवशेष नहीं बचे, जिससे जमीन व वातावरण को हानि हो जाये. निगम द्वारा घरों से कूड़ा-कचरा उठाव के लिए लेने वाले शुल्क के बारे में योजना पर भी नीति बनायी जा रही है. चौक-चौराहा पर कूड़ा गिराने के बाद आर्थिक दंड स्मार्ट सिटी में चौक-चौराहों पर कूड़ा-कचरा गिराने वाले को आर्थिक दंड का भुगतान करना पड़ेगा. चौक-चौराहोंं से लेकर वार्ड के गली-मोहल्ले में साफ-सफाई वाला स्लोगन भी लिखा रहेगा. गंदगी फैलाने वाले को आर्थिक दंड के प्रावधान के बारे में भी लिखा रहेगा. हर दिन चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों में निगम द्वारा बनाये गया उड़नदस्ता चहलकदमी करता रहेगा और इस तरह का काम करने वाले को ऑन स्पॉट जुर्माना लगेगा. क्या कहते हैं एजेंसी के ग्रुप लीडर स्मार्ट सिटी का डीपीआर बनाने वाली कंपनी एकोस इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप लीडर हरभजन सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी में घरों से लेकर चौक-चौराहों के कूड़ा का डिस्पोजल वैज्ञानिक तरीके से किया जायेगा. शहर के मेडिकल वेस्ट व कूड़ा के हानिकारक पदार्थ के निस्तारण के लिए इंसीनेटर मशीन लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें