20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसोमतिया तालाब का जल्द करें सफाई : कार्यपालक पदाधिकारी

मसोमतिया तालाब का जल्द करें सफाई : कार्यपालक पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी ने पर्यवेक्षक को लगायी फटकारफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : तालाब का जायजा लेते कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि, जमालपुरछठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को छठ घाटों की सफाई के निर्देश का जमालपुर में असर हुआ है. नगर परिषद के […]

मसोमतिया तालाब का जल्द करें सफाई : कार्यपालक पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी ने पर्यवेक्षक को लगायी फटकारफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : तालाब का जायजा लेते कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि, जमालपुरछठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को छठ घाटों की सफाई के निर्देश का जमालपुर में असर हुआ है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने गुरुवार को जमालपुर के विभिन्न नहर व तालाबों का निरीक्षण किया.केशोपुर वार्ड संख्या 28 स्थित मसोमतिया तालाब की बदतर स्थित को देख कर उन्होंने वहां की सफाई के लिए प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि यहां काफी गंदगी है. युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था करायी जाये. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग ने छठ पूजा के दौरान सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है. जमालपुर में छठ पूजा के घाटों पर साफ सफाई के लिए 15 दिन पूर्व ही विभिन्न पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन अन्य घाटों की तुलना में मसोमतिया तालाब की स्थित अत्यंत ही बदतर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस तालाब की स्थिति ऐसी है कि यहां के पानी में स्नान ही नहीं किया जा सकता. तालाब में जलकुंभी फैला हुआ है. सारा पानी हरे रंग का नजर आता है. आसपास गंदगी का अंबार फैला हुआ है. तालाब के चारों ओर सीढ़ियों की स्थित भी चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने योजना सहायक को वहां अपने स्तर से सफाई कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि एक साथ 15 सफाईकर्मियों को लगाया जाये. इससे पहले उन्होंने काली पहाड़ी नहर तथा बीएमपी-9 परिसर में स्थित सूर्य मंदिर तालाब का भी निरीक्षण किया तथा वहां की साफ-सफाई के प्रति संतोष व्यक्त किया. मौके पर वार्ड पार्षद सनम कुमार व अन्य नप कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें