14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज्बे के आगे कम पड़ी जमीन, पांव से नाप दी 10 किमी की दूरी

जज्बे के आगे कम पड़ी जमीन, पांव से नाप दी 10 किमी की दूरी अखिलेश/निकेश/अवधेश/सुशील कसबा. कसबा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जज्बे के आगे जमीन कम पड़ गयी. मतदान करने की दीवानगी ऐसी का बूथ बदलने की सूचना पाकर दस किलोमीटर की दूरी पैदल नाप दी और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कसबा विधानसभा […]

जज्बे के आगे कम पड़ी जमीन, पांव से नाप दी 10 किमी की दूरी अखिलेश/निकेश/अवधेश/सुशील कसबा. कसबा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जज्बे के आगे जमीन कम पड़ गयी. मतदान करने की दीवानगी ऐसी का बूथ बदलने की सूचना पाकर दस किलोमीटर की दूरी पैदल नाप दी और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कसबा विधानसभा क्षेत्र के जलालगढ़ क्षेत्र के बूथ नंबर 112 एवं 160 से कट कर तकरीबन दो दर्जन मतदाताओं का नाम बूथ संख्या 103 और बूथ संख्या 93 में चला गया था. फिर क्या था खबर लगते ही महिला मतदाताओं के साथ पुरुषों ने भी देखते ही देखते दूरी नाप दी. अपने मतदान के प्रति जज्बात से लबरेज पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, खुशबू देवी खेमका, डोली खेमका, अर्चना कुमारी के साथ रंजीत राय के बढ़ते कदम ने अन्य मतदाताओं में भी जोश भर दिया. जज्बाकसबा विधानसभा के जलालगढ़ स्थित बूथ संख्या 94 पर सुबह सात बजे से पहले ही पहुंच गये थे 38 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल कुद्दूस. उम्र के इस पड़ाव में भी तकरीबन एक घंटे के इंतजार के बाद अपना मतदान कर उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और क्षेत्र समाज में भाईचारा, सामाजिक सद्भाव के साथ विकास के लिए वोट किया है. जुनून कसबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 70 पर मतदान करने पहली बार पहुंची बीए पार्ट 01 की छात्रा कुमारी स्नेहिल के चेहरे पर अजीबो-गरीब उत्साह था. लोकतंत्र के मेले में अपनी भागीदारी और पहली बार मत के प्रयोग को स्नेहिल ने एक बड़ी जिम्मेवारी बताते हुए कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए सही व जिम्मेवार प्रतिनिधि चुनना ही लोगों का कर्तव्य है.प्रथम वोटर जलालगढ़ के मॉडल बूथ संख्या 115 पर सर्वप्रथम 8 बज कर 01 मिनट पर बतौर प्रथम मतदाता हर्ष पांडेय ने मतदान किया. हर्ष पांडेय ने कहा कि वह सुबह 7 बजे ही बूथ पर पहुंच गये थे. विकास के लिए मैंने वोट किया है. झलकियां 40 मिनट तक इवीएम रहा खराब जलालगढ़ के बूथ संख्या 119 पर 40 मिनट तक इवीएम खराब रहने से तय समय से पूर्व पहुंचे मतदाताओं की भीड़ को करना पड़ा इंतजार, लगी रही लंबी कतार.धीमी थी मतदान की गति कई बूथों पर मतदान की गति धीमी होने के कारण लंबी कतार लगी रही. हालांकि इंतजार पर मतदान का उत्साह भारी रहा. महिलाएं भी आगे मतदान को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिखा. लगभग सभी पोलिंग बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी भीड़ देखी गयी. एक वोट खुद के लिए 1. आफाक आलम (कांग्रेस)-बिहार के विकास सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सद्भाव, सामाजिक सहिष्णुता के लिए मैंने वोट किया है. 2. संजय मिर्धा(निर्दलीय)गरीब, मजलूम के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने, युवाओं के रोजगार और शिक्षा के विकास के लिए मैंने किया है वोट. घटता-बढ़ता रहा है वोट प्रतिशत8 बजे -5.779 बजे- 14.3810 बजे-22.5011 बजे-24.5012 बजे-40.501 बजे- 46.802 बजे 49.693 बजे-55.80 4 बजे-60.505 बजे-68.92जज्बात के आगे कम पड़ा इंतजार का टेंशन बूथ परिवर्तन का झमेला हो या फिर उम्र का पड़ाव, लंबी दूरी तय करने का टेंशन हो या लंबी कतारों में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार मतदान करने के जज्बे के आगे सब कम पड़ता दिखा. लोकतंत्र के महापर्व को भागीदारी का जुनून एक बार फिर से मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोला. कसबा विधानसभा के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास का परिचय दिया. कसबा विधानसभा के जलालगढ़, श्रीनगर के कुल 57 मतदान केंद्रों पर अहले सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे थे. मतदान को लेकर युवा मतदाताओं, महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. पोलिंग बूथों पर लंबी कतार में दुधमुंहे बच्चों को गोद में लिये महिलाएं या फिर छड़ी या किसी के कंधे के सहारे पहुंचे बुजुर्ग सबने सब्र की नई इबारत लिख दी न तो इंतजार का टेंशन न ही कोई फिक्र बस सभी अपने मतदान को लेकर उत्साहित थे. लोकतंत्र के महापर्व में जिले में अव्वल रहा कसबा-69 प्रतिशत मतदान कसबा के मतदाताओं का मिजाज लोकतंत्र के इस महापर्व पर बदला-बदला था. एक तरफ जहां अहले सुबह ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे थे. वहीं शांति और धैर्य का परिचय देते हुए मतदाताओं इंतजार की लंबी घड़ी को छोटा कर दिया. मतदान की जुनून इस कदर दिख रही थी कि लोग आते जा रहे थे और कतारें लंबी हो रही थी. पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ के साथ युवाओं का उत्साह चरम पर था. वहीं दूसरी तरफ कसबा में चार मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिखी. न शोर न हंगामा बस मन में एक ही विश्वास विकास बस विकास के नाम पर मुझे मतदान करना है. मतदान केंद्र पर उपस्थित शारीरिक रूप से नि:शक्त हो या बुजुर्ग, कोई पैदल चल कर आया था, कोई कंधे पर तो कोई जोगार गाड़ी के सहारे कसबा विधानसभा क्षेत्र जलालगढ़, गढ़बनैली, श्रीनगर के मतदान केंद्रों पर मतदान दिन के 11 बजे तक जहां 24 प्रतिशत से 25 प्रतिशत हो पाया था. 12 बजे के बाद अचानक मतदान की गति तेज हो गयी और कसबा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पीछे छोड़ते हुए 68.92 प्रतिशत मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी मजबूती का संदेश दे दिया. फोटो: कसबा 1-निर्दलीय प्रत्याशी संजय मिर्धा 2-कांग्रेस प्रत्याशी आफाक आलम 3-पहली बार मतदान करने आयी छात्रा 4-बुजुर्ग मतदाता 5-प्रथम मतदाता 6-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते पुलिस प्रेक्षक डा सी एस राव 7-मतदान करने जाते नि:शक्त मतदाता 8-मतदान केंद्र पर उमड़ी महिलाओं की भीड़ 9-मतदान कर वापस लौटती बुजुर्ग मतदाता 10-मॉडल मतदान केंद्र पर बैठी महिला मतदाता 11-मतदान के लिए जोगार गाड़ी की सवारी करती महिलाएं 12-मतदान कर खुशी का इजहार करते बुजुर्ग मतदाता 13-पहली बार मतदान कर लौटते मतदाता 14-मतदान केंद्र पर खड़ी महिला 15-मतदान करने बच्चों के साथ जाती महिला 16-मतदान केंद्र पर कतार में खड़े मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें