डाकघरों में गंगाजल मिलना शुरू फोटो – राज वर्मा रांची. झारखंड के 13 प्रधान डाकघर में हरिद्वार का गंगाजल गुरुवार से मिलना शुरू हो गया. इस बाबत डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गंगाजल प्लास्टिक सील बंद बोतल में उपलब्ध कराया जा रहा है. गंगाजल 10 रुपये, 18 रुपये व 22 रुपये में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री की शुरुआत भी गुरुवार को डाकघर के माध्यम से शुरू हो गयी. निवेशक राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र के लिए आवेदन राज्य के डाकघर में 20 नवंबर तक कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन के साथ केवाइसी दस्तावेज देना आवश्यक है. निवेशक न्यूनतम दो ग्राम व अधिकतम 500 ग्राम मूल्य का स्वर्ण बाॅड खरीद सकता है. बॉड पर वार्षिक 2.75 प्रतिशत दर से ब्याज मिलेगा. बॉड की तिथि आठ वर्ष है, लेकिन पांचवें वर्ष के बाद निकासी की सुविधा है. बॉड पर लोन की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि छठ पूजा के बाद डाकघर से पैन कार्ड भी बनेगा. वहीं, वर्ष के अंत तक हवाई जहाज का टिकट भी डाकघर से मिलना शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
डाकघरों में गंगाजल मिलना शुरू
डाकघरों में गंगाजल मिलना शुरू फोटो – राज वर्मा रांची. झारखंड के 13 प्रधान डाकघर में हरिद्वार का गंगाजल गुरुवार से मिलना शुरू हो गया. इस बाबत डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गंगाजल प्लास्टिक सील बंद बोतल में उपलब्ध कराया जा रहा है. गंगाजल 10 रुपये, 18 रुपये व 22 रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement