सूइया व जयपुर को प्रखंड का दरजा देने की मांगविधानसभा चुनाव में अधिकांश राजनीतिक दलों ने किया नजरअंदाजफोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 63 सूइया बाजारप्रतिनिधिकटोरिया : विधानसभा चुनाव के सभी चरणों पर मतदान का दौर समाप्त हो गया है़ लेकिन कटोरिया के जयपुर व चांदन के सूइया बाजार को प्रखंड का दर्जा मुददा नहीं बन सका. चुनाव प्रचार के दौरान अधिकांश राजनीतिक दलों ने इस गंभीर मुददे को नजरअंदाज कर दिया़ कटोरिया प्रखंड मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर है जयपुर बाजार. आदिवासी बाहुल इलाका होने के बावजूद यहां विकास योजनाओं की पहुंच दूर है. इस क्षेत्र में समुचित स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, सड़क आदि सुविधाओं का अभाव है. जयपुर क्षेत्र जयपुर, कोल्हासार, लकरामा, कटियारी व जमदाहा पंचायत के लोग समुचित स्वास्थ्य सेवा से महरूम है. गर्भवती महिलाओं को प्रसव व मरीजों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जयपुरवासियों के लिए नियमित विद्युतापूर्ति भी सपना जैसा ही लगता है़ इधर चांदन प्रखंड के सूइया बाजार को भी प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने से आम लोगों में रोष है.चांदन प्रखंड मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर सूइया क्षेत्र के लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. खास कर उत्तरी कसवा वसीला, दक्षिणी कसवा वसीला, पूर्वी कटसकरा, पश्चिमी कटसकरा, बोंडा-सूइया, बडफेरा-तेतरिया आदि पंचायतों के लोगों को काफी असुविधा होती है़ स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने राज्य सरकार से शीघ्र सूइया बाजार व जयपुर बाजार को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की है़
BREAKING NEWS
Advertisement
सूइया व जयपुर को प्रखंड का दरजा देने की मांग
सूइया व जयपुर को प्रखंड का दरजा देने की मांगविधानसभा चुनाव में अधिकांश राजनीतिक दलों ने किया नजरअंदाजफोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 63 सूइया बाजारप्रतिनिधिकटोरिया : विधानसभा चुनाव के सभी चरणों पर मतदान का दौर समाप्त हो गया है़ लेकिन कटोरिया के जयपुर व चांदन के सूइया बाजार को प्रखंड का दर्जा मुददा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement