एसकेएमसीएच में रेक्विजिशन में गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे मरीज- ओपीडी पर्चा व रेक्विजिशन में अंतर होने से हुआ हंगामासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में इलाज कराने वाले मरीजों को रेक्विजिशन में गड़गड़ी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है़ ओपीडी पर्चा व रेक्विजिशन में अंतर होने से एक्स-रे एवं अन्य विभागाें में हंगामा हो रहा है़ ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें ओपीडी पर्चा व रेक्विजिशन में अंतर होने से एक्स-रे विभाग में कुछ समय के लिए हंगामा हो गया़ बाद में उक्त मरीज द्वारा दुबारा रेक्विजिशन लाया गया़ एसकेएमसीएच मेंं जिस मरीज ने हंगामा किया, उसके पर्चा पर तीन जांच लिखे थे, लेकिन रेक्विजिशन में डाक्टर ने सिर्फ एक ही जांच लिखा़ मरीज रेक्विजिशन लेकर जब एक्स-रे विभाग में गया तो वहां पर उसका एक्स-रे किया गया़ मरीज ने बताया कि शरीर में तीन स्थानों पर चोट का एक्स-रे कराना है, इस पर टेक्नीशियन ने कहा कि रेक्विजिशन में एक ही लिखा है़ इसके बाद मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया़ वहां मौजूद गार्डों ने मरीज को दूसरा रेक्विजिशन बनवाने के लिए कहा़ इसके बाद मरीज दूसरा रेक्विजिशन लेकर आया, तब जाकर उसका एक्स-रे किया गया़ इस संबंध में अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने कहा कि ओपीडी में मरीजों की भीड़ बहुत अधिक होती है. हो सकता है कि एेसी चूक हो गयी हो़ लेकिन अभी तक किसी भी मरीज ने लिखित शिकायत नहीं की है़
Advertisement
एसकेएमसीएच में रेक्विजिशन में गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे मरीज
एसकेएमसीएच में रेक्विजिशन में गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे मरीज- ओपीडी पर्चा व रेक्विजिशन में अंतर होने से हुआ हंगामासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में इलाज कराने वाले मरीजों को रेक्विजिशन में गड़गड़ी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है़ ओपीडी पर्चा व रेक्विजिशन में अंतर होने से एक्स-रे एवं अन्य विभागाें में हंगामा हो रहा है़ ऐसा ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement