13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीतता रहा वक्त, बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत : वोटिंग कंपाइल

बीतता रहा वक्त, बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत : वोटिंग कंपाइलदरभंगा : यूं तो मतदान की शुरुआत धीमी रफ्तार से ही हुई, लेकिन घंटे भर बाद से ही मतदान का प्रतिशत वोटरों की संख्या बढने से बढता ही चला गया. प्रतिशत की रफ्तार बढते देख उम्मीद जगी कि शायद मतदाता अबतक के मतदान का रिकॉर्ड […]

बीतता रहा वक्त, बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत : वोटिंग कंपाइलदरभंगा : यूं तो मतदान की शुरुआत धीमी रफ्तार से ही हुई, लेकिन घंटे भर बाद से ही मतदान का प्रतिशत वोटरों की संख्या बढने से बढता ही चला गया. प्रतिशत की रफ्तार बढते देख उम्मीद जगी कि शायद मतदाता अबतक के मतदान का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मन बना चुके हैं. इस उम्मीद से प्रशासनिक हल्के में खुशी का माहौल बना रहा. मतदान केंद्रों पर शुरुआती दौर में कई बूथों से इवीएम की गड़बड़ी की बात सामने आयी. करीब आधे घंटे में इन समस्याओं पर काबू पा लिया गया और मतदान सुचारु रुप से चलने लगा. जिला कंट्रोल रुम में सुबह 8 बजे तक मिली सूचना के अनुसार 5.97 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी थी. इसका ग्राफ 9 बजे बढकर 14 प्रतिशत हो गया. जबकि 10 बजे मतदान का प्रतिशत 19.78 तक जा पहुंचा. सुबह 11 बजे 25.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. वहीं दोपहर 12 बजे यह संख्या 34 प्रतिशत तक पहुंच गयी. अपराह्न 1 बजे 38.08 और अपराह्न 2 बजे यह प्रतिशत 44 तक पहुंच गया. वोटिंग का प्रतिशत अपराह्न 3 बजे 52 प्रतिशत रिकॉड किया गया. अपराह्न बाद 4 बजे मतदान का प्रतिशत 56 तक जा पहुुंचा. /इशुरु से ही जाले और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की रफ्तार तेज रही, दोपहर बाद शहर ने दी पटकनियां/इमतदान का प्रतिशत शुरुआत से ही जाले और हायाघाट विधानसभा क्षेत्रों में तेज रहा. सुबह 9 बजे तक जाले विधानसभा क्षेत्र में 14.8 प्रतिशत तथा हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 14.7 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे. सुबह 10 बजे भी जाले विधानसभा क्षेत्र 20.04 और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 20.02 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं सुबह 11 बजे हायाघाट ने जाले को पछाड़ते हुए 26.09 प्रतिशत वोटिंग दर्ज करायी. दूसरे नंबर पर 26.01 प्रतिशत मतदान जाले का रहा. इसी प्रकार हायाघाट में दोपहर 12 बजे तक 30.08 प्रतिशत तथा जाले में 30.04 प्रतिशत वोट दर्ज हुआ. अपराह्न 1 बजे मतदान का प्रतिशत शहरी क्षेत्र में बूम कर 42.04 प्रतिशत जा पहुंचा. दूसरे नंबर पर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र रहा जिसका मतदान प्रतिशत 41.02 रहा और तीसरे नंबर पर हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का स्थान पहुंच गया. यहां 40.01 प्रतिशत मतदान दोपहर 1 बजे दर्ज किया गया था. क्रमश: दो बजे हायाघाट एक नंबर पर जा पहुंचा. यहां 46.08 प्रतिशत तथा दूसरे नंबर पर गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र रहा. जहां 45.07 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं तीसरे नंबर पर शहरी क्षेत्र के वोटर रहे इन्होंने 2 बजे तक 44.02 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी. अपराह्न 3 बजे अलीनगर विधानसभा क्षेत्र ने सबको पटकनियां देते हुए पहले नंबर पर जगह बना ली और 54.02 प्रतिशत वोटिंग के साथ एक नंबर पर पहुंच गया. दूसरे नंबर पर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र पहंंुचकर 52.08 प्रतिशत मतदान के साथ वोटिंग जारी रखा. तीसरे नंबर शहरी क्षेत्र के वोटर रहे जिनका प्रतिशत 52.04 रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें