13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-?????? : ?????? ??? ??????? 50 ?????

-धनतेरस : बोकारो में बरसेंगे 50 करोड़ 05 बोक05 बोक05 बोक05 बोक- धनतेरस के लिए सजा बाजार- बाजार में बढ़ा चहल-पहलप्रतिनिधि, बोकारोकोई वाहन की अग्रिम बुकिंग कर सपने को पंख देने का प्रयास कर रहा है, तो कहीं इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का रेंज पता किया जा रहा है. हर कोई अपने स्तर पर धनतेरस की तैयारी […]

-धनतेरस : बोकारो में बरसेंगे 50 करोड़ 05 बोक05 बोक05 बोक05 बोक- धनतेरस के लिए सजा बाजार- बाजार में बढ़ा चहल-पहलप्रतिनिधि, बोकारोकोई वाहन की अग्रिम बुकिंग कर सपने को पंख देने का प्रयास कर रहा है, तो कहीं इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का रेंज पता किया जा रहा है. हर कोई अपने स्तर पर धनतेरस की तैयारी में जुट गया है. 09 नवंबर को धनतेरस है. धनतेरस यानी जरूरत के सामान को खरीदने का समय. दुकानदार भी इस बात को बखूबी समझते हैं. धनतेरस को देखते हुए दुकानदारों ने खासी तैयारी कर रखी है. स्पेशल छूट देकर ग्राहकों को लुभाने का प्रयास हो रहा है. बाजार को करोड़ों के कारोबार होने की उम्मीद है. बिकेंगे 2000 मोटरसाइकिल व 500 फोर व्हीलरधनतरेस में विभिन्न कंपनी के 2000 से अधिक मोटर साइकिल बिकने का अनुमान है. बोकारो जिले के विभिन्न टू व्हीलर शो रूम में अग्रिम बुकिंग का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच गया है. चास- बोकारो में 450 से ज्यादा बाइक व स्कूटी सेगमेंट वाहन की बुकिंग हो चुकी है. वहीं फोर व्हीलर बाजार भी धनतेरस के लिए तैयार है. 500 से अधिक फोर व्हीलर वाहन की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. 150 से अधिक का अग्रिम बुकिंग भी हो चुकी है. 12 करोड़ का टू व्हीलर व 30 करोड़ से अधिक का फोर व्हीलर कारोबार रहने का अनुमान है.सरदी में भी गरमी का अहसास धनतरेस में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी करंट दौड़ने के लिए तैयार है. बाजार में प्रोडक्ट की इंक्वायरी शुरू भी हो गई है. सरदी के दिन में भी एसी व फ्रीज की डिमांड सबसे ज्यादा है. इसके अलावा एंड्रॉयड व कर्व टीवी व साउंड सिस्टम भी बाजार में धूम मचाने को तैयार है. लोगों में अप-टू-डेट स्मार्ट मोबाइल लेने की भी बेकरारी साफ नजर आ सकती है. दुकानदारों की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 02 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. वहीं 8,000 से अधिक मोबाइल बिकेगा.सूप, बालटी, गमला, ड्राम, दीया…पीतल, कांसा व स्टील के बरतन भी चमक बिखेरने को तैयार है. धनतेरस के बहाने लोग छठ पूजा की भी तैयारी कर रहे हैं. पीतल का सूप, पीतल का परात, पीतल का गमला, दीया की मांग सबसे ज्यादा है. इसके अलावा स्टील का ड्राम सेट, बाल्टी भी ग्राहकों का पसंद है. दुकानदारों की माने तो बोकारो व चास में 02 करोड़ रुपया से अधिक का बरतन कारोबार होने की उम्मीद है. इसमें एक बड़ा हिस्सा पीतल के बरतन का होगा.दुकानदारों ने कहा 05 बोक 12 – मनीष कुमारधनतेरस का बाजार उम्मीद के मुताबिक रहने का अनुमान है. एडवांस बुकिंग का आंकड़ा हर्षित करने वाला है. वाहनों के नये संस्करण की मांग ज्यादा है. मनीष कुमार05 बोक 13 – अनिल कुमार सिन्हाधनतेरस के बहाने लोग अप टू डेट होना चाहते हैं. इसी बहाने बाजार में भी रौनक बढ़ी है. एसी, लेटेस्ट टीवी व ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की डिमांड है. अनिल कुमार सिन्हा05 बोक 14 – अमित कुमारमोबाइल ऐसी जरूरत व उपकरण है, जो क भी पूरा नहीं हो सकता. धनतेरस में कई लोग मोबाइल को अपडेट करते हैं. बाजार उत्साह जनक रहने की उम्मीद है. अमित कुमार05 बोक 15 – बप्पी कुमार वर्माधनतेरस के साथ ही लोग छठ पूजा की भी तैयारी में जुट जाते हैं. पीतल का सूप, गमला, दीया की खरीदारी होने लगती है. बाजार अनुमान के मुताबिक है.बप्पी कुमार वर्मा05 बोक 16 – दीनबंधु कई लोग पूरे साल खरीदारी के लिए धनतेरस का इंतजार करते हैं. फोर व्हीलर वाहन लोगों की जरूरत में शुमार हो रहा है. अग्रिम बुकिंग उत्साहजनक है. दीनबंधु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें