सोहसराय के युवक का शव रजौली में मिला रजौली. राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लालू मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मोड़ के पास शव होन की सूचना गुरुवार की सुबह कोलकाता से आ रही एक यात्री बस के चालक ने रजौली थाने को दिया. इसके बाद रजौली पुलिस ने लालू मोड़ जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को थाने लाया गया. एसएचओ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत युवक की पहचान नालंदा जिले के सोहसराय निवासी मोहम्मद कलीम का बेटा मोहम्मद मेराज आलम के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि कि उक्त युवक को कहीं से मार कर उसके शव को रजौली थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक देने की आशंका जतायी गयी है. सोहसराय से आयी पुलिस की टीम शव को रजौली थाना से ले गयी.
सोहसराय के युवक का शव रजौली में मिला
सोहसराय के युवक का शव रजौली में मिला रजौली. राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर लालू मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मोड़ के पास शव होन की सूचना गुरुवार की सुबह कोलकाता से आ रही एक यात्री बस के चालक ने रजौली थाने को दिया. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement