विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में दिखाया हुनर प्लस टू इंटर स्कूल में हुआ प्रदर्शनी का आयोजन चयनित स्टूडेंट्स को भेजे जायेंगे राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) जिलास्तरीय विज्ञान गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को भभुआ स्थित प्लस टू इंटर स्कूल (टाउन हाइस्कूल) में किया गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वावधान में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय समावेशी विकास के लिए विज्ञान व गणित था. इसके अंतर्गत स्कूली बच्चों ने स्वास्थ्य पोषण, स्वच्छता, संसाधन प्रबंधन, उद्योग, कृषि, खाद्य सुरक्षा, आपदा प्रबंधन व गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए गणित पर प्रदर्शनी प्रस्तुत की. इस प्रदर्शनी में चयनित बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. प्रतियोगिता में कुल 25 स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी प्रस्तुत की.ऐसे आयोजन से होता है बच्चों का विकास प्रदर्शनी मूल्यांकन के लिए नियुक्त निर्णायक मंडल ने बच्चों का चयन किया. निर्णायक मंडल में शामिल सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज के प्रो एसपी शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है. निर्णायक मंडल के अन्य सदस्यों में आरएसडी कॉलेज के डॉ ठाकुर श्यामजी प्रसाद सिंह व सेवानिवृत्त शिक्षक नवल किशोर चौधरी थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति प्रकाश शर्मा, मृत्युंजय कुमार शर्मा एआरपी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा, संतोष गिरी, कृष्णा प्रसाद, संजीव कुमार, वीणा कुमारी व सीमा कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे. विषय®विजेता®स्कूल स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता®प्रीति कुमारी®उवि, सोनहन संसाधन प्रबंधन®गोलू कुमार®उवि,भभुआ उद्योग®ज्योति कुमारी®उवि,भभुआकृषि व खाद्य सुरक्षा®निक्की कुमारी®उवि, जगरियांआपदा प्रबंधन®कंचन कुमारी®उवि, हाटा गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए गणित®संदीप कुमार®उवि, सोनहन इनसेट प्रदर्शनी में भाग नहीं लेनेवाले स्कूल के हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई भभुआ (नगर). जिला स्तरीय विज्ञान गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में भाग नहीं लेने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही उचित जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी.फोटो.3.प्रदर्शनी में शामिल बच्चे
BREAKING NEWS
वज्ञिान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में दिखाया हुनर
विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में दिखाया हुनर प्लस टू इंटर स्कूल में हुआ प्रदर्शनी का आयोजन चयनित स्टूडेंट्स को भेजे जायेंगे राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) जिलास्तरीय विज्ञान गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को भभुआ स्थित प्लस टू इंटर स्कूल (टाउन हाइस्कूल) में किया गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वावधान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement