8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::9:: बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ : सुखदेव

::9:: बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ : सुखदेव फोटो- एलडीजीए-3 बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल कांग्रेसी. लोहरदगा. भंडरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नंदिनी डैम के समीप बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन में होनेवाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजयी […]

::9:: बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ : सुखदेव फोटो- एलडीजीए-3 बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल कांग्रेसी. लोहरदगा. भंडरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नंदिनी डैम के समीप बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन में होनेवाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने एवं संगठन को सशक्त बनाने की रणनीति बनायी गयी. मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. इन कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत पार्टी चुनाव में फतह हासिल करती है. कांग्रेस पार्टी के पास एक विजन है, उद्देश्य है जिसको लेकर पार्टी काम करती है. संविधान की सबसे बड़ी चीज धर्मनिरपेक्षता है जो कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा हथियार है. इसी को लेकर पार्टी देश को आगे बढ़ाने का काम करते आयी है. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सत्ता पाने का उद्देश्य नहीं है, बल्कि राष्ट्रहित एवं समाज के दबे कुचले गरीब जनता को प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाना पार्टी का उद्देश्य है. जहां-जहां कांग्रेस हारती है उस क्षेत्र का विकास प्रभावित होता है और आज जिले की यही स्थिति है. श्री भगत ने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से विजयी होगी. श्री भगत ने कहा कि राज्य की जनता बढ़ती महंगाई एवं सुखा से त्रस्त है. किसान बेहाल हैं. यहां की जनता पलायन करने को मजबूर हैं. मौके पर अशोक चौधरी, ज्योति सिंह मथारु, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर, आलोक दुबे, साबिर खान, आलोक साहू, नेसार अहमद, कुणाल अभिषेक, विजय चौहान, किस्सा साहू, युसुफ अहमद, अमर साहू, बिगवा उरांव, हैदर अंसारी, जुल्फान अंसारी, राधा देवी, गीता देवी, शांति उरांव, बालेश्वर महली, महावीर साहू, संतोष यादव, सीमा कुमारी, अनिता देवी, महावीर साहू, सलिल सिंह, मुनेश्वर उरांव, इसरायल उरांव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें