पटना/नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण गुरुवार शाम संपन्न होते ही सारे न्यूज चैनलों व उसकी सहयोगी एजेंसियों का सर्वे आ गया है. ज्यादातर न्यूज चैनलों के सर्वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागंठबंधन के लिए खुश होने का मौका उपलब्ध करवा रहे हैं, इससे महागंठबंधन के उस नारे की याद आती है जिसमें उन्होंने कहा था बिहार में फिर से नीतीशे कुमार. हालांकि अन्य न्यूज चैनलों से इतर न्यूज 24 व चाणक्य के सर्वे में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की सूनामी होने की बात कही गयी है.
इस बीच महागंठबंधन के नेता व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने प्रेस कान्फ्रेंस में जहां 1990 के दशक वाले अंदाज में दिखे तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वे बिहार चुनाव पर आठ नवंबर को बोलेंगे. वहीं, नीतीश कुमार ने कोई राजनीतिक टिप्पणी आज नहीं की है, उन्होंने बिहार की जनता को स्वयं को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है.
उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इस चुनाव को मीडिया का एक वर्ग जहां मिनी जनरल इलेक्शन करार दे रहा है, वहीं एक तबका इसे भारतीय राजनीति का गेमचेंजर भी मान रहा है. इस चुनाव को भारतीय राजनीति के नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार का एक और अध्याय माना जा रहा है, जो महज दो दिन बाद निर्णायक परिणति तक पहुंच जायेगा.
सिसरो आजतक के सर्वे में एनडीए को 120 सीटें तो महागंठबंधन को 117 सीटों आती दिखायी गयी हैं. वहीं सी वोटर व इंडिया टीवी के सर्वे में 111 व महागंठबंधन को 122 सीटें आती दिखायी गयी हैं. नेल्शन एबीपी के सर्वे में एनडीए को 108 सीटें व महागंठबंधन को 130 सीटें आती दिखायी गयी हैं. न्यूज 24 चाणक्य के सर्वे में एनडीए को 155 तो महागंठबंधन को 83 सीटें आती दिखायी गयी हैं. दिलचस्प यह कि इन पांचों सर्वे का औसत दोनों के पक्ष में बराबर 117-117 आता है.
वहीं टाइम्स नाउ सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 122 तो महागंठबंधन को 111 सीटें मिलते दिखाया गया है. बहरहाल, अब सारी नजरें आठ तारीख की मतगणना पर टिक गयी है. अगर इन छह एजेंसियों का भी औसत निकालते हैं तो महागंठबंधन को 118 सीटें व एनडीए को 116 सीटें आती दिख रही हैं. यानी बहुमत से दोनों दूर. यानी एक्टिज पोल सर्वे का औसत बता रहा है कि मोदी व नीतीश के बीच का राजनीतिक मैच ड्रा हो रहा है.
* न्यूज 24 टुडेज चाणक्यका एक्जिट पोल
बिहार विधानसभा चुनाव का शोर थम गया. शोर थमने के साथ ही एक्जिट पोल का रिजल्ट भी आ चुका है. कई चैनलों ने विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर सर्वे किया है. आज तक ने सीसरो के साथ मिलकर जो सर्वे किया है उसके मुताबिक एनडीए की बढ़त बरकरार है और कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. आज तक सीसरो ने एनडीए को 113-127 सीट दिया है वहीं महागंठबंधन को 111-123 सीट दिया है. सर्वे में किसको कितने वोट में बताया गया है कि एनडीए को 41 प्रतिशत,महागंठबंधन को 40 प्रतिशत और अन्य को 19 प्रतिशत वोट मिला है.
जबकि जी न्यूज के सर्वे में एनडीए को 120 सीट और महागंठबंधन को 117 सीटें दे रहा है जबकि अन्य को 6 सीटें दे रहा है. सभी एक्जिट पोल यह बता रहे हैं कि एनडीए और महागंठबंधन में कांटे की टक्कर है. तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है.
* सीएनएक्स और न्यूज एक्स सर्वे
न्यूज एक्स सर्वे में महागंठबंधन को 130 से 140 सीटें मिल रही हैं जबकि एनडीए को 90 और 100 सीटें मिल रही है.