10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास गुरुवार को चोरी की याेजना बनाते दो चोर को लोडेड कट्टा, कारतूस और गृह भेदन में इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान के साथ बरारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये तिलकामांझी झाेपड़पट्टी के बबुआ मियां के पास से लोडेड पिस्तौल जबकि भीखनपुर के […]

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास गुरुवार को चोरी की याेजना बनाते दो चोर को लोडेड कट्टा, कारतूस और गृह भेदन में इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान के साथ बरारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये तिलकामांझी झाेपड़पट्टी के बबुआ मियां के पास से लोडेड पिस्तौल जबकि भीखनपुर के मो दाऊद के पास से कारतूस बरामद हुआ. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने शुक्रवार को बरारी थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. मौके पर बरारी थाना प्रभारी केके अकेला भी मौजूद थे. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पांच थे, तीन भागने में सफल रहे. गुरुवार की अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे एएसआइ बिजय कुमार सिंह गश्ती में जा रहे थे, तभी बस स्टैंड के पास उन्होंने पांच लड़कों को देखा. उन्हें संदेह हुआ और जब वे उसके नजदीक पहुंचे तो वे भागने लगे. अपराधी कुल पांच की संख्या में थे जिनमें तीन भागने में सफल रहे जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भागने वालों में बबुआ मियां का भाई इजहार और दाऊद का भाई मो जुनैद और तिलकामांझी का कैलाश यादव शामिल है. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधी मिलकर सुरखीकल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

दोनों कुछ समय पहले जेल से छूट कर निकला है. गिरफ्तार हुए दोनाें अपराधी मो दाऊद और बबुआ मियां कुछ ही समय पहले जेल से छूटे हैं. मो दाऊद डकैती के केस में जेल गया था जबकि बबुआ मियां गृह भेदन में जेल से सजा काट कर निकला है. बबुआ मियां पर 2012 में गृह भेदन के दो केस बरारी में ही दर्ज हैं.

हाजत से भागने की कोशिश
मो दाऊद और बबुआ मियां ने बरारी थाना के हाजत से भागने की कोशिश की. गुरुवार को ही दोपहर में दोनों ने मिलकर हाजत में बने टॉयलेट से ईंट तोड़ कर उससे दीवार तोड़ने की कोशिश की. उस दौरान हाजत में तैनात गार्ड कुछ देर के लिए कहीं गया था. आवाज सुनकर थाना में मौजूद सिपाही और मुंशी ने हाजत पहुंचे और अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें