बोधगया : चेरकी थाना क्षेत्र के करमा धाप गांव से एक 30 वर्षीय युवक के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया गया है. युवक के पिता विनोद प्रसाद ने मामला दर्ज कराते हुए आराेप लगाया है कि उनके बेटे का शेरघाटी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के कैल रविदास, सुरेंद्र रविदास व कैल रविदास के बेटों ने अपहरण कर लिया है. चेरकी के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अपहृत निलेश कुमार दवा कंपनी में एमआर का काम करता है. दो नवंबर को अपने गांव शेरघाटी के विशुनपुरा गया था. वह गया के गेवालबिगहा में रहता है.
उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को निलेश गया के लिए विशुनपुरा से चला था. लेकिन, चेरकी के पास अपनी बहन से मिलने करमा धाप गांव चला गया. वह करमा धाप पहुंचा ही था कि थोड़ी ही देर में उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह अपनी बाइक, चाबी व हेलमेट छोड़ कर घर से बाहर निकल गया. काफी देर तक निलेश की बहन ने इंतजार किया .
अंत में उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन बंद मिला. इसके बाद उसने अपने पिता विनोद प्रसाद को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि निलेश दरियापुर गांव की एक लड़की के साथ संबंध रहने के कारण पहले भी जेल जा चुका है. जेल से आने के बाद वह उसी लड़की के साथ रहने भी लगा था. लेकिन, इधर कुछ दिनों से लड़की उसके साथ नहीं रह रही थी. उन्होंने बताया कि निलेश के पिता ने उसी लड़की के पिता कैल रविदास व अन्य पर निलेश के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.