19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे लोग, एनएच जाम

आक्रोश : पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक के खिलाफ दूसरे दिन भी फूटा गुस्सा, हंगामा पांचवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला पटना सिटी : नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में आक्रोशित लोगों का गुस्सा बुधवार को भी फूट पड़ा. बाइपास व मेहंदीगंज थाने की सीमा […]

आक्रोश : पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक के खिलाफ दूसरे दिन भी फूटा गुस्सा, हंगामा
पांचवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला
पटना सिटी : नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक द्वारा किये गये दुष्कर्म मामले में आक्रोशित लोगों का गुस्सा बुधवार को भी फूट पड़ा. बाइपास व मेहंदीगंज थाने की सीमा पर रानीपुर पैजाबा के पास गांव के लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष एनएच पर उतर कर आरोपित निदेशक को सजा देने और सामने लाने की मांग कर रहे थे. दोपहर लगभग 12 बजे एनएच पर आगजनी कर व बोल्डर लगा कर सड़क को जाम कर दिया.
हालांकि, सुबह से ही मुस्तैद सिटी एसपी सायली धूरत व चंदन कुशवाहा के साथ डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने सख्ती दिखायी. लगभग डेढ़ बजे रैपिड एक्शन फोर्स के साथ जाम स्थल पर पहुंचे डीएसपी व थानाध्यक्ष रवि भूषण ने आक्रोशित लोगों से सख्ती दिखाते हुए सड़क जाम हटाने को कहा. इसके बाद पुलिस की सख्ती देख लोगों ने लगभग डेढ़ बजे जाम हटा दिया.
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी :
बाइपास थाने की पुलिस ने पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 130/15 दिनांक 3/11/15 ) में विद्यालय निदेशक पवन कुमार दर्शन को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 4, 6 व 8 पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्जकी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी के बाद अब मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में होगा.
छावनी में तब्दील रहा विद्यालय : दुष्कर्म की घटना को लेकर बुधवार को विद्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी सुबह से ही मुस्तैद थे. विद्यालय से लेकर थाने के बीच रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात करने के साथ अनुमंडल के हर थाने की गश्ती दल को भी लगाया गया था.
बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार के आसपास में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था.
निराश लौटे अभिभावक : एसडीओ अनिल राय के आदेश पर स्कूल बुधवार को बंद था. हालांकि, जानकारी के अभाव में एक दर्जन से भी अधिक अभिभावक बच्चों को विद्यालय लेकर पहुंचे थे.
आज भी बंद रहेगा विद्यालय :
एसडीओ अनिल राय ने बताया कि गुरुवार को भी विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया है.एसडीओ के अनुसार नवम वर्ग के विद्यार्थियों का पंजीयन कराना है, यह समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि, विधि-व्यवस्था सामान्य होने का आकलन करने के बाद ही विद्यालय खोलने पर निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल विधि-व्यवस्था के लिए बुधवार की देर शाम बाइपास थाना में एसडीओ अनिल राय, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, सिटी एसपी सायली धूरत सबला राम आदि ने बैठक की. एसडीओ के अनुसार स्थिति सामान्य होने पर ही विद्यालय खुलेगा.
जहां से पुलिसकर्मियों ने विद्यालय बंद होने की जानकारी दे वापस लौटाया. इस घटना के बाद अभिभावकों में बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता सता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें